MP Election: शाह-नड्डा आज होंगे मप्र दौरे पर, शाह जबलपुर में करेंगे रोड शो, तो नड्डा करेंगे जनसभा संबोधन

Jabalpur: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम 4:30 बजे जबलपुर डुमना विमानतल पर आगमन होगा। शाह डुमना विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा मेडिकल बडडा दादा ग्राउंड मेडिकल कॉलेज के पीछे पहुंचेंगे।
Madhya Pradesh Assembly Election
Madhya Pradesh Assembly Election Raftaar.in

जबलपुर, हि.स.। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम 4:30 बजे जबलपुर डुमना विमानतल पर आगमन होगा। शाह डुमना विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा दादा बाड़ा ग्राउंड मेडिकल कॉलेज के पीछे पहुंचेंगे जहां पर शाम 5:00 बजे पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज मध्य प्रदेश के रतलाम, रायसेन एवं नरसिंहपुर जिले में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

अमित शाह करेंगे रोड शो

इसके पश्चात अमित शाह सड़क मार्ग से मालवीय चौक पहुंचेंगे जहां शाम 5:45 पर उत्तर मध्य विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडे के समर्थन में रोड शो करते हुए मिलोनीगंज, बड़ी खेरमाई पहुंचेंगे। यहाँ से पूर्व विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर जी के समर्थन में भानतलैया, घमापुर से शीतलामाई तक रोड शो करते हुए पार्टी के समर्थन में आशीर्वाद मांगेंगे। शाह शाम 7:15 बजे डुमना विमानतल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

अमित शाह आज मऊगंज एवं जबलपुर के चुनावी दौरे पर

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह अपराह्न 3ः00 बजे मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा के स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे शाह शाम 4ः40 बजे जबलपुर पश्चिम विधानसभा के दादा बाड़ा मैदान मेडिकल में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात् जबलपुर उत्तर-मध्य विधानसभा एवं जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 12.35 बजे रतलाम की आलोट विधानसभा में, दोपहर 2.35 बजे रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के बाडी में एवं दोपहर 3.45 बजे नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा विधानसभा के चीचली में जनसभा को संबोधित करेंगे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.