MP Election: MP में टूटा रिकॉर्ड, 76 फीसदी से अधिक हुआ मतदान, 2533 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद

Bhopal: विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए बीते दिन छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। 76 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
MP Election
MP Election

भोपाल, हि.स.। मध्य प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए बीते दिन छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान 76 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही प्रदेश की सभी 230 सीटों के लिए चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे 2533 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा।

प्रदेश में कुल 76.22 फीसदी औसत मतदान हुआ

निर्वाचन कार्यालय द्वारा बीती रात करीब 10.30 बजे दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेशभर में 64,626 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस दौरान प्रदेश में कुल 76.22 फीसदी औसत मतदान हुआ है।

इनमें आगरमालवा जिले में 88.03, अलीराजपुर में 60.10, अनूपपुर जिले में 77.03, अशोकनगर में 78.77, बालाघाट में 85.23, बड़वानी में 74.93, बैतूल में 80.70, भिंड में 63.27, भोपाल में 66.00, बुरहानपुर में 76.68, छतरपुर में 71.20, छिंदवाड़ा में 82.80, दमोह में 75.03, दतिया में 75.30, देवास में 81.22, धार में 77.15, डिंडौरी में 82.51, गुना में 78.69, ग्वालियर में 67.01, हरदा में 81.89, इंदौर में 70.54, जबलपुर में 74.30, झाबुआ में 76.72, कटनी में 75.33 फीसदी मतदान हुआ है।

इसी तरह इन जगहों पर इतना पड़ा मतदान

इसी तरह खंडवा में 74.93, खरगोन में 78.89, मंडला में 82.05, मंदसौर में 83.28, मुरैना में 68.27, नर्मदापुरम में 81.85, नरसिंहपुर में 82.80, नीमच में 83.30, निवाड़ी में 82.36, पन्ना में 74.07, रायसेन में 79.41, राजगढ़ में 84.29, रतलाम में 83.40, रीवा में 66.85, सागर में 75.64, सतना में 73.25, सीहोर में 81.54, सिवनी में 85.68, शहडोल में 77.90, शाजापुर में 84.99, श्योपुर में 79.52, शिवपुरी में 78.83, सीधी में 69.73, सिंगरौली में 74.43, टीकमगढ़ में 75.28, उज्जैन में 78.36, उमरिया में 76.57 और विदिशा में 79.20 फीसदी मतदान हुआ है।

नक्सल प्रभावित इलाकों में हुआ मतदान

प्रदेश के बालाघाट, डिंडौरी और मंडला जिलों के नक्सल प्रभावित इलाकों में कुछ मतदान केन्द्रों पर दोपहर 3 बजे, जबकि जबकि शेष मतदान केन्द्रों पर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। फिलहाल सभी मतदान केन्द्रों से आंकड़े नहीं आ पाए हैं, इसीलिए मतदान अभी और बढ़ सकता है। मतदान समाप्ति के बाद मतदान दलों द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सामग्री जिला मुख्यालय पर बनाए गए स्ट्रांग में जमा कराने का काम देर रात तक चलता रहा।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in