
भोपाल, हि.स.। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राजधानी में चुनाव प्रचार करेंगे। पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो और सभा करेंगे। वो नीमच और हरदा जिले में भी चुनावी सभा संबोधित करेंगे।
होगा रोड शो और जनसभा
प्रदेश कांग्रेस के अनुसार राहुल गांधी पहले नीमच जिले के जावद क्षेत्र में चुनावी सभा संबोधित करेंगे। इसके बाद वे हरदा जिले के टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में सभा करेंगे। राहुल गांधी शाम को भोपाल पहुंचेंगे और भोपाल उत्तर में इमामी गेट से काली मंदिर चौराहा तक लगभग पौने दो किलोमीटर क्षेत्र में रोड शो करेंगे। इसके बाद नरेला विधानसभा क्षेत्र में स्थित अशोका गार्डन पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। राज्य में चुनाव प्रचार अभियान 15 नवंबर की शाम को समाप्त हो जाएगा।
कमल नाथ आज नर्मदापुरम, सीहोर और रतलाम में करेंगे जनसभा
कांग्रेस नेता कमल नाथ आज नर्मदापुरम के पिपरिया और सिवनी मालवा में जनसभा करेंगे। इसके बाद वे सिहोर के श्यामपुर और रतलाम जिले के आलोट में भी जनसभा करने पहुंचेंगे।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in