Votings counting security
Votings counting securityraftaar.in

MP Election 2023: मतगणना की तैयारियां पूर्ण, 100 मीटर परिधि में रहेगा सुरक्षा का घेरा

Madhya Pradesh Election: मतदान गणना के सारे विशेष इंतजाम कर लिए गए है और ईवीएम ले जाने वाले कर्मचारियों का कलर भी सुनिश्चित है

विदिशा, (हि.स.)। जिले की पांचों विधानसभाओं में संपन्न हुए विधानसभा निर्वाचन में हुए मतदान के बाद मतों की गणना तीन दिसंबर को शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में की जाएगी। पांचों विधानसभाओं के ईवीएम एवं डाक मतों की गणना कार्य कुल 83 टेबल पर 360 से अधिक कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। मतगणना के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी की 100 मीटर की परिधि में सुरक्षा का घेरा रहेगा, जिसमें दो सौ से अधिक जवान तैनात होंगे।

हर कक्ष में 14-14 टेबल लगाई जाएंगी विधानसभा क्षेत्रवार

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने गुरुवार को बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम के मतों की गिनती के लिए 14-14 गणना टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक व एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात होंगे। इस प्रकार डाक मत पत्रों की गिनती के लिए लगाई जाने वाली हर टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, दो गणना सहायक व एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए जाएंगे। इस प्रकार डाक मत पत्र की टेबल पर चार अधिकारी नियुक्त होंगे। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में गत 17 नवंबर को डाले गए मतों की गिनती 3 दिसंबर की प्रात: 8 बजे से शासकीय आदर्श महाविद्यालय परिसर में शुरू होगी। मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्रवार एक-एक मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। हर कक्ष में 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। इस प्रकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबलों पर ईवीएम के मतों की गणना का काम संपादित होगा।

3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से मतगणना शुरू होगी

कलेक्टर ने बताया कि 3 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके आधे घंटे बाद अर्थात सुबह 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी। महाविद्यालय जाफरखेड़ी के भू- तल एवं प्रथम तल पर मतगणना कार्य संपन्न होगा। इसके लिए भूतल पर तीन विधानसभाएं क्रमश: विदिशा, कक्ष क्रमांक एक में शमशाबाद की कक्ष दो में तथा सिरोंज विधानसभा की ईव्हीएम मतों का गणना कार्य भू तल पर ही कक्ष क्रमांक तीन मे किया जाएगा। जबकि विधानसभा क्षेत्र बासौदा एवं कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के मतों कि गणना कार्य प्रथम तल स्थिति कक्ष क्रमांक क्रमश: चार तथा पांच में की जाएगी।

डाक मत एवं ईटीपीबी

विधानसभाओं के डाकमत एवं ईटीपीबी मतों का गणना कार्य महाविद्यालय जाफरखेड़ी के प्रथम तल पर विधानसभा वार चिंहित कक्षों में किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा विधानसभा की कक्ष क्रमांक 1 में, गंजबासौदा की कक्ष क्रमांक 4 में, कुरवाई (अजा) की कक्ष क्रमांक 5 में , सिरोंज की कक्ष क्रमांक 3 में तथा शमशाबाद विधानसभा डाक मत एवं ईटीपीबी मतों का गणना कार्य कक्ष क्रमांक 2 में किया जाएगा।

ऐसी रहेंगी मतगणना की राउंडवार स्थिति

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना के संबंध में राउंडवार जानकारी देते हुए बताया कि पांचो विधानसभाओं विदिशा, बासौदा, कुरवाई (अजा), सिरोंज और शमशाबाद के कुल 1338 मतदान केंद्रों के लिए मतगणना शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि विदिशा विधानसभा के कुल 275 मतदान केंद्रों के लिए कुल 20 राउंड में मतगणना होगी तथा अंतिम राउंड में मतगणना के 9 मतदान केंद्र शामिल होंगे। इसी प्रकार बासौदा विधानसभा के कुल 261 मतदान केन्द्रों के लिए कुल 19 राउंड में मतगणना होगी जबकि अंतिम राउंड में मतगणना के 9 मतदान केंद्र शामिल होंगे। कुरवाई विधानसभा के 296 मतदान केन्द्रों के लिए कुल 22 राउंड में मतगणना होगी तथा अंतिम राउंड में मतगणना के दो मतदान केंद्र शामिल होंगे। सिरोंज विधानसभा के 254 मतदान केन्द्रों के लिए 19 राउंड में मतगणना होगी तथा अंतिम राउंड में मतगणना के दो मतदान केंद्र शामिल होंगे। शमशाबाद के 252 मतदान केन्द्रों के लिए कुल 18 राउंड में मतगणना सम्पन्न होगी। इसके अलावा जिले की पांचो विधानसभाओं की मतगणना हेतु कुल राउंड जिनमें 14 - 14 मतदान केन्द्रों की गणना होना है उनमें विदिशा विधानसभा के 19 राउंड, बासौदा के 18, कुरवाई के 21 के साथ साथ सिरोंज और शमशाबाद के 18 - 18 मतदान केंद्र शामिल हैं।

कलर जैकेट से पहचाने जाएंगे ईवीएम मशीनो को ले जाने कर्मचारी

मतगणना कार्य प्रात: आठ बजे से शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में बनाए गए स्ट्रांग रूम के समीप ही विधानसभा वार निर्धारित कक्षो में की जाएगी। स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्षों तक ले जाने के लिए नियुक्त कर्मचारियों को विधानसभावार निर्धारित कलर जैकेट पहनकर ही ले जाएंगे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in