
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा के चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 10.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक नीमच में 15.71 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। इसके बाद देवास में 13.71 प्रतिशत, रतलाम में 13.72 प्रतिशत, रीवा में 12.25 प्रतिशत, विदिशा में 12.34 प्रतिशत, उज्जैन में 11.16 प्रतिशत, मुरैना में 10.97 प्रतिशत, गुना में 11.37 प्रतिशत, भोपाल में 7.13 प्रतिशत, दतिया में 8.71 प्रतिशत, ग्वालियर में 4.56 प्रतिशत, इंदौर में 6.20 प्रतिशत, जबलपुर में 5.14 प्रतिशत मतदान हुआ है।
छतरपुर में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थक की हत्या
छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक की हत्या कर दी गई है। कार से कुचलकर वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं, मुरैना और दतिया में फायरिंग हुई, जिसमें एक शख्स घायल हो गया। शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल, राज्य सशस्त्र बल, जिला पुलिस, होमगार्ड सहित विशेष पुलिस तैनात है। 35 हजार मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जा रही।
230 सीटों के लिए वोटिंग
प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीट के लिए 64,523 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। इनमें 47,760 ग्रामीण और 16,763 शहरी क्षेत्रों में हैं।
Raftaar.in पर आपको मिलेगी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की हर अपडेट।