MP Election 2023: मध्य प्रदेश के नेताओं में जोश, मतदाता खामोश; इन मुद्दों से चुनावी माहौल गर्म

MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश में आज मतदान शुरू है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमल नाथ।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमल नाथ। रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। मध्य प्रदेश में आज मतदान शुरू है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। मतदान करने के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना भी साधा। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज चौहान ने प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया है। वहीं, शिवराज ने विकास कार्यों के बूते चुनाव जीतने का दावा किया। अब सभी को 17 नवंबर का इंतजार है। भाजपा और कांग्रेस नेताओं द्वारा पूरी ताकत झोंकने के बाद अब मतदाताओं पर नजर है। इस बीच बीजेपी-कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने जनता का दिल जीतने के लिए कहीं बयान दिए तो कहीं घोषणाएं की।

PM मोदी और शिवराज के बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-ठजब मोदी गारंटी देता है, जब बीजेपी गारंटी देती है, वो जमीन पर उतरती है, घर-घर पहुंच है, हर लाभार्थी तक पहुंचती है। दूसरी ओर सीएम शिवराज ने कहा-बूथ जीता, तो चुनाव जीतें। इस मंत्र के साथ आप चुनाव के मैदान में जाएंगे और बीजेपी मध्य प्रदेश समेत पांचों राज्यों में भी शानदार सफलता पाएं।

EX CM कमलनाथ और प्रियंका गांधी के बयान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भावुक होकर जनता से कहा-मैंने कौन-सा पाप किया कि 1 हजार गोशाला बनवाई। कौन-सा गुनाह किया, जो 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली आपको दी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनता को कांग्रेस द्वारा गारंटी देते हुए कहा-हर बच्चे के लिए हजार रुपए परिवार को दिया जाएगा। कक्षा 11वीं से 12वीं तक 1500 रुपए दिए जाएंगे। किसानों का कर्ज माफ होना फिर शुरू होगा।

आग की तरह सुलगे ये मुद्दे

इस चुनावी घमासान में कुछ मुद्दे आग की तरह सुलगे। हालांकि कुछ समय में धुएं की तरह ओझल भी हो गए। चुनाव से पहले ये मुद्दे गरमाए थे-

-सनातन और हिंदूत्व का मुद्दा गरमाया

-भ्रष्टाचार पर बीजेपी-कांग्रेस में वार-पलटवार

-मंडल-कमंडल पर भी गरमाई राजनीति

-हैवीवेट प्रत्याशियों का उतरना भी बना मुद्दा

-मोदी के फेस से बीजेपी को मिली बढ़त

-पार्टियों ने महिला फैक्टर को माना गेमचेंजर

-चुनावी घोषणाओं से बदली चुनावी फिजा

-कांग्रेस ने गारंटियां देकर खेला बड़ा दांव

-बीजेपी ने संकल्प पत्र के जरिए बताया विजन

-इमोशनल कनेक्ट से नेताओं ने ठोकी ताल

-धुआंधार प्रचार के जरिए गरमाया चुनावी माहौल

Raftaar.in पर आपको मिलेगी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की हर अपडेट।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in