MP Election 2023: उम्र पर उत्साह भारी, 118 वर्षीय नानु भील आजादी के बाद पहली बार मतदान से अब तक निभा रहे फर्ज
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। मध्य प्रदेश में अगले पांच साल की सरकार के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग लोगों से मतदान करने की तमाम अपील कर चुका है। लाखों लोगों ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग भी किया है। वहीं, कुछ ऐसे लोग हैं, जो इसे महज औपचारिकता मानकर अपने अधिकार और कर्तव्य देने का इस्तेमाल नहीं करते। मतदान हर शख्स का अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य है। ऐसे लोगों को पानसेमल विधानसभा क्षेत्र निवासी 118 वर्षीय नानु भील से सीख लेनी चाहिए। यह शख्स आजादी के बाद पहले चुनाव से लेकर आज तक हर चुनाव में मतदान करते हैं।
100 बार डाल चुके हैं वोट
पानसेमल विधानसभा के मतदान केंद्र 24 पर नानु ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। नानु का कहना है कि वह अब तक 100 बार वोट दिए हैं। आजादी के बाद हुए पहले चुनाव से ही वोट डाल रहे हैं। उन्होंने पंचायत, जनपद, विधानसभा और लोकसभा में वोट दिया है। नानु भील अपने गांव गवाड़ी के पंच भी हैं।
राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों ने की है अपील
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत तमाम मंत्री-विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार जनता से वोट करने की अपील कर रहे हैं। पहले मतदान, फिर जलपान की गुजारिश जारी है।
'रफ्तार' की अपील
संविधान में मिले इस बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग जरूर करें। आप मतदान नहीं करते हैं तो फिर अगले 5 साल आपको अपने प्रतिनिधि या सरकार से कुछ अपील करने का भी हक बहुत नहीं रह जाता है। आपके एक वोट से सही उम्मीदवार चुना और पिछड़ सकता है। ऐसे में 'रफ्तार' यानी हमारे संस्थान की भी अपील है कि खुद भी और परिवार-दोस्तों को भी मत का प्रयोग करें और कराएं।
Raftaar.in पर आपको मिलेगी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की हर अपडेट।
रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp
Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram