
पाटन, रफ्तार डेस्क। देश में सर्द की आमद हो रही है और इसी बीच चुनावी हलचल के कारण सर्द के मौसम में भी गर्मी का अहसास हो रहा है। खासतौर पर ऐसा अहसास छत्तीसगढ़ की पाटन विधानसभा सीट को देखकर आ रहा है, जहां चाचा और भतीजा का बहुत ही बड़ा चुनावी रण चल रहा है। इसमें चाचा मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल और भतीजा बीजेपी के सांसद विजय बघेल हैं। दोनों की इस सीट से कड़ी टक्कर है। इन दोनों के चुनावी घमासान के बीच इस सीट से पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी भी अपनी पार्टी जनता कांग्रेस से इस चुनावी रण में शामिल हो गए है।
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मतदान पाटन में ही हुआ है, यहां 66.87 फीसदी वोटिंग हुई
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मतदान पाटन में ही हुआ है, यहां 66.87 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं बेलतरा में सबसे कम 40.69 फीसदी मतदान हुआ है। पाटन में चाचा भतीजा की चुनावी गर्मी का असर तो चुनाव होने से ही पहले पूरे भारत में चल रहा था। पाटन सीट को छत्तीसगढ़ की सबसे हॉट सीट बताया जा रहा था। पाटन के मतदाताओं ने अपने वोटिंग प्रतिशत से साबित कर दिया कि सही में यह चाचा भतीजा के चुनावी जंग के कारण छत्तीसगढ़ की सबसे हॉट सीट है। चाचा भतीजा के वोटर अपने अपने प्रिय नेता के पक्ष में वोट देने के लिए अपने सारे महत्वपूर्ण कार्य को छोड़ कर घर से निकले।
भूपेश बघेल की पाटन सीट पर अच्छी पकड़ रही है
पाटन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परंपरागत सीट है, जहां से उन्होंने लंबी जीत दर्ज की है। उन्हें 2008 मे रिश्ते में उनके भतीजे लगने वाले बीजेपी के सांसद विजय बघेल ने हरा दिया था। 1993 से 2018 के बीच भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच छह बार मुकाबला हो चुका है, जिसमें पांच बार भूपेश बघेल जीते है। भूपेश बघेल की पाटन सीट पर अच्छी पकड़ रही है। लेकिन उनके भतीजे विजय बघेल ने भी इस सीट अपनी पकड़ बनाने की पूरी कोशिश की है, जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कड़ी टक्कर दे सकते है।
अमित जोगी भी कूद पड़े हैं, पाटन सीट के चुनावी रण मे
पाटन की हॉट सीट में पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी कूद पड़े है। अमित जोगी सतनामी और आदिवासी वोट को अपने पक्ष में भुना सकते है। जिससे अमित जोगी पाटन सीट के दोनों धुरंधरो भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच चुनाव में हार जीत के अंतर को कम करने में अपनी विशेष भूमिका निभा सकते हैं।
पाटन के ग्रामीण क्षेत्रो में नही दिखी चुनावी गर्मी
विधानसभा चुनाव 2023 की यह गर्मी पाटन के ग्रामीण क्षेत्रो में देखने के लिए नहीं मिल रही थी, जब मीडिया के लोग ग्रामीणों से सवाल पूछने लगे कि कौन जीतेगा। सवाल के जवाब में ग्रामीण एक मुस्कान दे देते, मगर विधानसभा चुनाव का माहौल पाटन के ग्रामीण इलाको में इतना गर्म नहीं दिखा। यहां के लोग धान की कटाई में ज्यादा व्यस्त दिखायी दिए। पाटन सीट के शहरी इलाको में कुम्हारी में थोड़ा बहुत चुनावी माहौल जरूर दिखाई दिया। शुक्रवार(17/11/2023) को विधानसभा के चुनाव हो गए हैं। चुनाव के परिणाम आने पर ही इस हॉट सीट के प्रत्याशियों के भाग्य का पता चलेगा।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in
रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp
Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram