CG Election: छत्तीसगढ़ के कोरिया गांव में हैं सिर्फ 5 मतदाता, यहां होता है 100 प्रतिशत मतदान

CG Election छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रथम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 भरतपुर-सोनहत का आधा हिस्सा कोरिया और आधा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में है। यहां का एक मतदान शेराडांड है, जहां सिर्फ 5 मतदाता ही है।
Chhattisgarh Assembly Election
Chhattisgarh Assembly ElectionRaftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। भरतपुर-सोनहत विधानसभा में स्थित मतदान केन्द्र जहां मतदाता आधा दर्जन की संख्या में भी नहीं है। जानकारी के अनुसार, भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में तीन मतदान केन्द्र ऐसे हैं, जहां मतदाताओं की संख्या दो अंक के अंकों को भी नहीं छू पाई है। भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र वनांचल क्षेत्र हैं और यह प्रदेश का सबसे विरल जनसंख्या घनत्व वाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र में ही क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा गुरूघासीदास नेशनल पार्क स्थित है, जो सघन वनों से आच्छादित है।

केवल 5 मतदाता
इसके कारण यहां कई गांव ऐसे हैं, जहां तक पहुंचने के लिए सुलभ सड़क मार्ग भी नहीं है। मुश्किल से ट्रैक्टर के माध्यम से यहां पहुंचा जा सकता है। प्रशासन के द्वारा ऐसे दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र में भी मतदान केन्द्र बनाया है, ताकि वहां के मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े। भरतपुर-सोनहत विधानसभा के मतदान केन्द्र शेराडांड में एक ही परिवार के 5 लोग मतदाता के रूप में दर्ज हैं, इन 5 लोगों को वोट देने का अधिकार दिलाने के लिए प्रशासन 4 सदस्यीय मतदान दल गठित कर उन्हें यहां मतदान संपन्न कराने के लिए भेजता है।

तीन पुरूष और दो महिला मतदाता
छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रथम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 भरतपुर-सोनहत का आधा एरिया कोरिया और आधा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में है। यहां का एक मतदान शेराडांड है, जहां सिर्फ 5 मतदाता ही है।

जानकारी के अनुसार, मतदान केन्द्र क्रमांक-143 शेराडांड में कुल 5 मतदाताओं में 3 पुरुष और 2 महिला मतदाता हैं। यह वही मतदान केन्द्र हैं, जहां आज से लगभग 15 वर्ष पूर्व सिर्फ दो ही मतदाता पति और पत्नी थे, जिनके लिए पहली बार प्रशासन ने मतदान केन्द्र बनाया था। तब यह केन्द्र प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर की सुर्खियों में रहा।

100 फीसदी होता है मतदान
गौरतलब है कि कांटो और रेवला ऐसे गांव है, जहां सिर्फ ट्रैक्टर से ही मतदान दल बमुश्किल पहुंच सकते हैं। दोनों ही जगह पहुंचने के लिए सड़क सुविधा अब तक नहीं है। ज्ञात हो कि रेवला में चेरवा समाज के लोगों का ही घर बसा है। ये भी बता दें कि भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 143 शेराडांड में जब से मतदान केन्द्र बनता रहा है, तब से यहां 100 प्रतिशत मतदान विधानसभा और लोकसभा चुनाव में होते रहा है।

www.Raftaar.in पर आपको मिलेगी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की हर अपडेट।

Related Stories

No stories found.