Assembly Election 2023: शत-प्रतिशत मतदाताओं को किया जाए वोटर इंफॉर्मेेशन स्लिप का वितरण

Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान एवं प्रत्येक मतदाता की भागीदारी हो सुनिश्चित हो। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय सभी मतदाताओं को वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का वितरण कर रहा है।
Assembly Election
Assembly Election

जयपुर, (हि.स.)। विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान एवं प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले के सभी मतदाताओं को वोटर इंफॉर्मेेशन स्लिप का वितरण करवाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने जयपुर जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को सोमवार तक शत-प्रतिशत मतदाताओं को वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

क्या है वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप?

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप से प्रत्येक मतदाता को उनके मतदान केन्द्र, बूथ, भाग संख्या एवं क्रम संख्या सरीखी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि मतदान दिवस पर किसी भी मतदाता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

25 नवंबर को है मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की अनुपालना में विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर बीएलओ के माध्यम से वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप वितरण के कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं साथ ही मतदाताओं से संवाद कर उन्हें 25 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.