Sawan 2023: सावन की पहली सोमवारी पर केसरियामय हुआ उत्तरवाहिनी गंगा घाट, कांवड़िया भरेंगे जल

Sawan 2023: ज्योतिषियों का कहना है कि इस बार सावन का प्रत्येक सोमवार जातकों के लिए विशिष्ट परिणाम देने वाला होगा। रक्षाबंधन के दिन यानि 30 अगस्त को ये समाप्त होगी।
 Sawan 2023: सावन की पहली सोमवारी पर केसरियामय हुआ उत्तरवाहिनी गंगा घाट, कांवड़िया भरेंगे जल

नई दिल्ली,रफ्तार डेस्क। सावन मास की शुरुआत हो चुकी है सावन की आज पहली सोमवारी है। इस मौके पर उत्तरवाहिनी गंगा में गंगा स्नान करने व बैधनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। ज्योतिषियों का कहना है कि इस बार सावन का प्रत्येक सोमवार जातकों के लिए विशिष्ट परिणाम देने वाला होगा। रक्षाबंधन के दिन यानि 30 अगस्त को ये समाप्त होगी। रात के 12 बजे के बाद से ही काफी संख्या में बाबा के भक्त गंगा में स्नान कर बैधनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे है। देवघर का बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रांगण में हर-हर महादेव और बोल बम का नारा गुंज रहा है। श्रद्धालु रात 12 बजे से कतार में लग गए थे ।

गंगा घाट पर हो चुकी तैयारी

देवो की नगरी देवघर में आस्था और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है.सुल्तानगंज गंगा घाट पूरी तरह केसरियामय हो चुका है। सुल्तानगंज गंगाघाट से देवघर आने के बाद भी जलार्पण के लिए आठ से दस किमी लंबी कतार में लगने से इस बार निजात मिल सकती है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पूजा करने बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे है. प्रशासन की ओर से गंगा नदी में एसडीआरएफ व नाविक की तैनाती की गई है साथ ही गंगा में बैरिकेडिंग भी की गई है। वहीं गंगा घाट पर पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है।

भोलेनाथ को प्रिय है दूध

भोलेनाथ का प्रिय दूध और भांग भी चढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही बाबा को इत्र, वस्त्र अर्पित किया जाएगा। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए गाय का दूध, दही, सफेद फूल, गंगाजल आदि से पूजा किया जाएगा। बैद्यनाथधाम में सावन महीने में हर दिन करीब एक लाख शिवभक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। सावन में सोमवारी के मौके पर यहां आने वाले शिवभक्तों की संख्या और बढ़ जाती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव के पूजन में लाल रंग की वस्तु का इस्तेमाल नहीं कर सकते। मगर तीन तरह के लाल फूल कनेर, गुलहड़ और कमल ऐसे हैं, जो भगवान शिव के पूजन में चढ़ाए जा सकते हैं। ये शिव जी प्रिय हैं। आज एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बैद्यनाथ धाम जाने की संभावना है। वहीं सोमवारी को लेकर गंगा स्नान के लिए दूर दराज से बाबा के भक्तों के साथ साथ स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in