Sawan 2023: सावन के चौथे सोमवार के दिन हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजा काशी विश्वनाथ, भक्तों की लगी लंबी कतार

श्रावण अधिक मास की त्रयोदशी तिथि,रवि योग,विष्कम्भ योग के शुभ संयोग में शिवभक्त भोर की मंगला आरती के बाद से ही दरबार में दर्शन पूजन और जलाभिषेक के लिए कतार बद्ध हो रहे हैं।
Sawan
Sawan

नई दिल्ली, हिन्दुस्थान समाचार। सावन माह के चौथे और अधिकमास के दूसरे सोमवार पर काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ के स्वर्णिम दरबार में 'कैलाशी काशी के वासी अविनाशी मेरी सुध लीजो' के आतुर भाव से शिवभक्त हाजिरी लगा रहे है। पूरी नगरी अपने आराध्य की भक्ति में आकंठ लीन है। चंहुओर कंकर-कंकर शंकर का नजारा दिख रहा है।

त्रयोदशी तिथि

श्रावण अधिक मास की त्रयोदशी तिथि,रवि योग,विष्कम्भ योग के शुभ संयोग में शिवभक्त भोर की मंगला आरती के बाद से ही दरबार में दर्शन पूजन और जलाभिषेक के लिए कतार बद्ध हो रहे हैं। दरबार में पावन ज्योर्तिलिंग की झांकी दर्शन पाकर शिवभक्त और कावंड़िये आह्लादित है। पूरे मंदिर परिसर में हर-हर महादेव का कालजयी उद्घोष गूंज रहा है। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक 'श्री काशी विश्वनाथ' की भागीरथी औैर मासिक पूर्णिमा श्रृंगार की झांकी शाम को भोग आरती से पहले होगी।

मार्कंडेय महादेव धाम में आस्था की अटूट कतार

सावन के चौथे सोमवार पर ही चौबेपुर कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की अटूट कतार लगी हुई है। रविवार शाम से ही श्रद्धालु दरबार में पहुंच गये थे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम दर्शन के लिए जिला प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है। धाम से तीन किलोमीटर पहले कैथी तिराहे पर ही सभी प्रकार के वाहन रोक दिए जा रहे है। श्रद्धालु गंगा-गोमती संगम में डुबकी लगाने के बाद मार्कंडेय महादेव धाम दर्शन-पूजन व जलाभिषेक करने पहुंच रहे है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in