Shattila Ekadashi: 5 या 6 फरवरी? जानिए किस दिन मनेगी षट्तिला एकादशी

हर साल माघ के महीने में कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस साल यह व्रत 6 फरवरी 2024 को है।
Shattila Ekadashi
Shattila Ekadashiwww.raftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। हिन्दू धर्म में एकादशी का काफी महत्त्व है। वहीं माघ की षटतिला एकादशी एक अलग महत्त्व होता है इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है। लेकिन हर कोई इस कन्फ्यूजन में हैं कि एकादशी 5 को है या 6 को। आप को बता दे की इस बार एकादशी 5 फरवरी शाम 5:24 पर शुरू होगी और इसका समापन 6 फरवरी 2024 को शाम 4:07 पर होगा। अर्थात षटतिला एकादशी का व्रत 6 फरवरी को ही किया जाएगा।और इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 7:06 से लेकर 9:18 तक रहेगा।

क्यों पड़ा इस एकादशी नाम षट्तिला

सबसे पहले आप को बता दे की व्रत और पूजा के साथ ही इस एकादशी पर भगवान विष्णु को तिल का भोग लगाया जाता है। साथ ही तिल का दान भी किया जाता है। इस एकादशी पर छह प्रकार के तिलों का प्रयोग किया जाता है। जिसके कारण इसका नामकरण षट्तिला एकादशी व्रत पड़ा। इस व्रत को रखने से मनुष्यों को अपने बुरे पापों से मुक्ति मिलती है। इस व्रत को रखने से जीवन में सुख समृद्धि आती है।इसी लिए हर व्यक्ति को इस व्रत को रखना चाहिए।

षटतिला एकादशी की पूजा विधि

षटतिला एकादशी के दिन आप को प्रातः काल उठना होता हैं और गंगा में स्न्नान करके भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें, भगवान विष्णु को पुष्प, धूप आदि अर्पित करें। इस दिन भगवान की पूजा तिल से करें और व्रत का संकल्प लें, दिन भर व्रत करने के साथ ही रात्रि में जागरण और 108 बार ''ॐ नमो भगवते वासुदेवाय स्वाहा'' मंत्र से हवन करें। और अगले दिन भी आप को प्रातः काल उठकर ब्राह्मणों को भोजन करवाना चाहिए ।

अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in

डिसक्लेमर

इस लेख में प्रस्तुत किया गया अंश किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की पूरी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता। यह जानकारियां विभिन्न स्रोतों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/प्रामाणिकताओं/धार्मिक प्रतिष्ठानों/धर्मग्रंथों से संग्रहित की गई हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य सिर्फ सूचना प्रस्तुत करना है, और उपयोगकर्ता को इसे सूचना के रूप में ही समझना चाहिए। इसके अतिरिक्त, इसका कोई भी उपयोग करने की जिम्मेदारी सिर्फ उपयोगकर्ता की होगी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in