
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: दुनियाभर में साईं मंदिर और उनकी महिमा प्रसिद्ध है। साईं मंदिर में हर जाति के लोग श्रद्धा के साथ नतमस्तक होते हैं। ऐसी मान्यता है कि साईं बाबा के चरण में गुलाब का फूल चढ़ाने से व्यक्त की हर मनोकामना पूरी होती है। साईं बाबा एक सच्चे फकीर थे। जिन्होंने अपनी कृपा से न जाने कितने दुखियों का दुख हर लिया था। आज भी भारत में कई ऐसे मंदिर हैं। जहां साईं बाबा की अनोखी अद्भुत शक्तियां हैं। कहते हैं यहां पर भक्तों का तांता लगा रहता है। और जो भी भक्त साईं बाबा के मंदिर जाता है और सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है। बाबा उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। आज हम आपको भारत के पांच ऐसे प्रसिद्ध साईं मंदिर के बारे में बताएंगे जहां आप जा सकते हैं।
स
साईं मंदिर भुवनेश्वर में स्थित
उड़ीसा का यह साईं मंदिर भुवनेश्वर में स्थित है। यहां हर साल काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मान्यता है कि यह मंदिर भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में प्रवेश करते ही आशीर्वाद मुद्रा में साईं बाबा की मूर्ति दिखाई पड़ती है। इस मंदिर में समय-समय पर तरह-तरह के अनुष्ठान होते रहते हैं।
मायलापुर सिरडी साईं मंदिर, चेन्नई
चेन्नई के मायलापुर में स्थित साईं बाबा का यह मंदिर बेहद खूबसूरत है। साइन बाबा के इस मंदिर में भक्तों को माला वस्त्र और प्रसाद चढ़ाने की स्वतंत्रता है। भक्तों के लिए मंदिर सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है। वहीं दोपहर में 1 से और 3 बजे के बीच कपाट बंद रहते हैं । इसके अलावा इस मंदिर में रोजाना अन्न दान और प्रसाद वितरण होता है।
दिल्ली साई मंदिर
साईं बाबा का यह मंदिर भारत के खूबसूरत मंदिरों में से एक है। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां दीवारों पर वास्तुकला की गई है। यह मंदिर दिल्ली के लोधी रोड सड़क के किनारे स्थित है। इस मंदिर में रोजाना सात तरह की आरती की जाती है। साथ ही गुरुवार को दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। शाम को यहां आरती की जाती है । जहां भक्ति अपनी श्रद्धा और मनोकामना लेकर आते हैं।
शिरडी साईं मंदिर, महाराष्ट्र
शिरडी साईं मंदिर भारत के सबसे बड़े में से एक है। यह मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित है। साईं बाबा का यह विशाल मंदिर साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है। मंदिर में भक्तों को लाइव दर्शन करने की भी सुविधा दी गई है। साईं के इस मंदिर में प्रतिदिन बहुत भजन आरती और अन्य कार्यक्रम होते रहते हैं।