दिवाली पर घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, चमक उठेगा घर , आयेगी बरकत | Happy Diwali

दिवाली शुरू होने से पहले घर की साफ सफाई करना सभी को पसंद होता है।  ऐसे में सफाई के दौरान कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। जिससे सफाई भी हो जाए और बरकत भी बनी रहे। Happy Diwali
Diwali ki safaai
Diwali ki safaaiRaftaar.in

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: कुछ ही दिनों में दिवाली का पावन पर्व की शुरुआत होने जा रही है। इस त्योहार के अपने कई मायने है। कहते है कि दिवाली को अपने घर में अच्छी तरह से साफ सफाई करना जरूरी होता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार दिवाली में साफ-सफाई करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। जिससे पूरे साल घर में धन की कमी नही रहती। साथ ही नौकरी , व्यापार में बरकत होती है। अगर आप दिवाली में सफाई करने की सोच रहें है तो आपको  साफ सफाई करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। दिवाली के शुभ अवसर पर घर की साफ सफाई और साज सज्जा  मेहमानों को आकर्षित करती है इसके लिए सफाई जरूरी होती है। 

सफाई के लिए पहले  खुद को करें तैयार

दिवाली में घर की सफाई करने से पहले खुद को इसके लिए तैयार करना जरूरी होता है। इसके लिए अपने बालों  और चेहरे को धूल और गंदगी से बचाने के  लिए आप  चेहरे और बालों में  अच्छी तरह से तेल और क्रीम लगाएं। आप कपड़ा भी बांध सकते हैं।  इसके साथ ही हाथों में रबड़ के दस्ताने  पहने , वहीं नाखूनों पर हल्की गंदगी जमा होने से बचने के लिए नेल पॉलिश लगाएं। धूल से बचने के लिए आंखों में चश्मा पहने ध्यान रखें की सफाई के वक्त दूसरा काम करने की ना सोचें। पूरा ध्यान साफ सफाई पर ही लगाएं।

सफाई के दौरान फालतू सामान निकाल दें

दिवाली की सफाई करने से पहले घर का फालतू सामान बाहर निकालकर रख दें।  अगर आपके घर में टूटे हुए बर्तन, क्रोकरी, पुराने जूते चप्पल, अखबार , प्लास्टिक को एक जगह रख दें। ये समान आप कबाड़ी को बेंच सकते है। बाकी समान को बाहर निकालकर फेंक दें।  इसके साथ ही घर में रखे पुराने नए  कपड़ों को कुछ घंटे के लिए धूप में जरूर सुखाएं। इससे उनकी  बदबू निकल जाएगी।  डिब्बे डिब्बा को बाहर फेंक दें। जो जरूरत का हो उसे रख लें।

इन बातों का रखें ध्यान

* घर की सफाई के लिए कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करें। 

* इसके बाद सफाई शुरू करने से पहले अपने पास ब्रश जूना, डिटर्जेंट स्पंज, बेकिंग पाउडर सिरका जैसी चीजों को जरूर रखें। 

* इसके बाद घर के पर्दे, कुशन, कारपेट, चादर  पहले हटा दें फिर धूल की सफाई करें। नहीं तो धूल चिपक जाएगी।

* घर की सफाई के लिए मकड़ी के जालों को सबसे पहले हटाएं। 

* इसके बाद ब्रश की मदद से जालों को दीवार के हर कोने से हटाएं।

* घर के जालों की सफाई करने से पहले आंखों को साफ करें और चश्मा पहन के करें

* इसके बाद पंखों की सफाई करें पंखों की सफाई करने से पहले बेड और फर्नीचर हटा दें फिर इसके ऊपर अखबार रखें। 

* इसके बाद दरवाजा और खिड़कियों की सफाई करें।

* आप डिटर्जेंट घोल में एक कॉटन ले कपड़ा को गिला करें।  निचोड़ने के बाद  स्विच बोर्ड साफ करें और जेंगला, खिड़की ,  दरवाजे, रेलिंग  साफ करें।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in