
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क: छठ पूजा का पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। जिसमें सुहागिन महिलाएं 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखकर संतान सुख के लिए यह व्रत रखती हैं और फिर सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर अपना व्रत संपूर्ण करती हैं। आज से यानी 17 नवंबर से बिहार का महापर्व छठ शुरू हो चुका है। जो चार दिनों तक चलेगा। इन चार दिनों के दौरान पहले दिन नहाए खाए, दूसरे दिन खरना तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इस पावन पर्व के मौके पर सभी महिलाएं ट्रेडिशनल लुक में नजर आती है। अगर आप भी छठ पूजा के दौरान सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आप इन साड़ियों को अपने फैशन में जरूर शामिल करें। इससे आप सबसे अलग और बेहद खूबसूरत देखेंगे।
छठ पूजा के दौरान आप कुछ अलग नहीं पहनना चाहती और ट्रेडिशनल में ही रहना चाहती है तो आप फ्लोरल साड़ी पहन सकती है। इस तरह की फ्लोरल प्रिंट की साड़ी आपको खूबसूरत दिखने में मदद करेगी। ऐसी शिफॉन की साड़ी पूजा के दौरान अच्छी लगती है। इसके साथ गले में नेकलेस जरूर पहनें।
अगर आप भी छठ पूजा में साड़ी पहनने की सोच रहे हैं तो चंदेरी साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप चंदेरी की लाल रंग की साड़ी को चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियां की डिजाइन सबसे खास होती हैं। आप इस तरह की साड़ी पहन कर सबसे खास और अलग नजर आयेंगी।
छठ पूजा में हैवी और स्टाइलिश लुक लेने के लिए बनारसी साड़ी खास है। बनारसी साड़ी आपको एथेनिक और रॉयल लुक देगी। बनारसी साड़ी आपको हर एक कीमत की बाजार मिल जाएगी। अगर आप शादी के बाद पहली बार छठ है तो आपको गोल्डन बॉर्डर और प्रिंट वाली बनारसी साड़ी ट्राई करना चाहिए।
हरा रंग पूजा के लिए वैसे भी शुभ माना जाता है।ऐसे में फ्लीट बनाकर इस तरह की बॉर्डर वाली हरे रंग की साड़ी पूजा के दौरान पहन सकते हैं। इसके साथ हाथों में हरी चूड़ियां भी पहने। आप बहुत खूबसूरत नजर आएंगी ।
अगर आपको गुलाबी रंग पसंद है और आप छठ पूजा के दौरान इस तरह की गुलाबी रंग की सिल्की साड़ी पहन रही है तो बिल्कुल आपका सही सुझाव है। यह देखने में काफी खूबसूरत दिखती है और उसका खुला पल्लू रखकर आप और भी जलवा बिखेर सकती हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- Raftaar | रफ्तार - Hindi News, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें, लेटेस्ट न्यूज़, हिंदी समाचार