दिवाली में  इन पांच तरीको से सजाएं घर, हर  कोई देखता रह जायेगा आपके खूबसूरत घर की सजावट 

दिवाली पर घर की साफ सफाई के साथ घर की  सजावट की टेंशन बनी रहती है। जैसे-जैसे समय नजदीक आने लगता है कुछ समझ नहीं आता कि आखिर घर की डेकोरेशन कैसे करें और किस तरीकों से करें। 
Diwali Decoration Idea
Diwali Decoration IdeaSocial Media

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: दिवाली आते ही माहौल अलग सा लगने लगता है। क्योंकि दिवाली  मिलने - मिलानेऔर खुशियां बांटने वाला त्यौहार है। दिवाली पर घरों में साफ सफाई ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता।  क्योंकि जो घर साफ सुथरा और चमकता है। मां लक्ष्मी जी उसी घर में वास करती हैं । इसलिए दिवाली में साफ सफाई जरूरी होती है। वैसे  दिवाली को लेकर लोगों में एक अलग उत्साह नजर आता है।  इस दिन घरों में उत्साह जैसा माहौल भी होता है दिवाली पर सजावट और घर को नया लुक देने के लिए लोग नए-नए आइडिया ढूंढते रहते हैं। मार्केट में डेकोरेशन आइटम की बहार सी आ जाती है। आपको एक से बढकर ऐसी  महंगी चीज मिल जाएगी। जिससे अपने घर को खूबसूरत बना सकते है।  अगर आप अपने घर को नया लुक देना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में पांच ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिनसे आपका घर चमक उठेगा और हर कोई आपके घर को देखता रह जाएगा। 

Rangoli Decoration
Rangoli DecorationSocial Media

रंगोली

घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने से घर तो सुंदर लगता ही है।  आने वाले मेहमान भी इसे देखकर मनमोहित हो जाते हैं। वैसे आप पारंपरिक रंगों और फूलों का इस्तेमाल अपने हाथों से रंगोली बना सकती हैं। लेकिन अगर आप यह नहीं कर सकते तो बाजार में एक से बढ़कर एक रेडीमेड रंगोली मौजूद हैं।  जिनका आप इस्तेमाल कर सकती हैं। आप घर के एंट्रेंस के साथ लिविंग रूम में भी रंगोली बनाकर घर की शोभा बढ़ा सकती हैं।

Diya Decoration
Diya DecorationSocial Media

कॉर्नर पर रखें दीपक

यह तो आप भी मान गए होंगे कि घर की लाइटें बदल देने से ही घर का पूरा लुक चेंज हो जाता है और इसमें दीपक अहम रोल अदा करते हैं । ऐसे में इस दिवाली पर घर को सजाने के लिए आर्टिफिशियल लाइट्स की जगह दीप का इस्तेमाल करें और घर के कॉर्नर पर यह खूबसूरत दिए सजाएं । इससे आपका घर चमकने लगेगा। 

Matki Decoration
Matki DecorationSocial Media

मुख्य द्वार पर टंगे मटकियां

मिट्टी की मटकियां को एक के ऊपर एक फूल की माला लगाकर एंट्रेंस एरिया के कोने में सजाएं। आप इन मटकियों को अपने मन मुताबिक या घर की कलर की थीम के हिसाब से सजा सकते हैं। कलर पेंटिंग गोटा मिरर से सजे यह मटके खूबसूरत लुक देंगे। मार्केट में विभिन्न प्रकार की मटकियां मिलती है। उन्हे लाकर अलग लुक दे सकते हैं। 

Lights Decoration
Lights DecorationSocial Media

लाइट्स का खूब करें इस्तेमाल

घर के बाहर की सजावट तो लाइटों से ही होती है लेकिन इस बार घर के ड्राइंग रूम में और पूजा घर में सजाने के लिए आप लाइटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।  काफी सारे पैटर्न और डिजाइन की लाइट मार्केट में उपलब्ध है।  आप इन लाइटों को लाकर कमरे के आकार और डिजाइन के हिसाब से लाइटिंग कर सकते हैं । जो देखने में खूबसूरत लगेगा। 

Flower Decoration
Flower DecorationSocial Media

फूलों से करें डेकोरेट

दिवाली में आप अपने घर को फूलों से सजा सकते हैं। इसके लिए आप आर्टिफिशियल फूल का इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही आप विभिन्न प्रकार के ओरिजनल फूलों का उपयोग कर सकते हैं। फूलों को मुख्य गेट से लेकर लिविंग रूम तक सजावट कर सकते है। गुलाबी ठंड की वजह से फूल कुछ दिनों तक ताजे बने रहेंगे। 

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in