
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: दिवाली आते ही माहौल अलग सा लगने लगता है। क्योंकि दिवाली मिलने - मिलानेऔर खुशियां बांटने वाला त्यौहार है। दिवाली पर घरों में साफ सफाई ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। क्योंकि जो घर साफ सुथरा और चमकता है। मां लक्ष्मी जी उसी घर में वास करती हैं । इसलिए दिवाली में साफ सफाई जरूरी होती है। वैसे दिवाली को लेकर लोगों में एक अलग उत्साह नजर आता है। इस दिन घरों में उत्साह जैसा माहौल भी होता है दिवाली पर सजावट और घर को नया लुक देने के लिए लोग नए-नए आइडिया ढूंढते रहते हैं। मार्केट में डेकोरेशन आइटम की बहार सी आ जाती है। आपको एक से बढकर ऐसी महंगी चीज मिल जाएगी। जिससे अपने घर को खूबसूरत बना सकते है। अगर आप अपने घर को नया लुक देना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में पांच ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिनसे आपका घर चमक उठेगा और हर कोई आपके घर को देखता रह जाएगा।
घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने से घर तो सुंदर लगता ही है। आने वाले मेहमान भी इसे देखकर मनमोहित हो जाते हैं। वैसे आप पारंपरिक रंगों और फूलों का इस्तेमाल अपने हाथों से रंगोली बना सकती हैं। लेकिन अगर आप यह नहीं कर सकते तो बाजार में एक से बढ़कर एक रेडीमेड रंगोली मौजूद हैं। जिनका आप इस्तेमाल कर सकती हैं। आप घर के एंट्रेंस के साथ लिविंग रूम में भी रंगोली बनाकर घर की शोभा बढ़ा सकती हैं।
यह तो आप भी मान गए होंगे कि घर की लाइटें बदल देने से ही घर का पूरा लुक चेंज हो जाता है और इसमें दीपक अहम रोल अदा करते हैं । ऐसे में इस दिवाली पर घर को सजाने के लिए आर्टिफिशियल लाइट्स की जगह दीप का इस्तेमाल करें और घर के कॉर्नर पर यह खूबसूरत दिए सजाएं । इससे आपका घर चमकने लगेगा।
मिट्टी की मटकियां को एक के ऊपर एक फूल की माला लगाकर एंट्रेंस एरिया के कोने में सजाएं। आप इन मटकियों को अपने मन मुताबिक या घर की कलर की थीम के हिसाब से सजा सकते हैं। कलर पेंटिंग गोटा मिरर से सजे यह मटके खूबसूरत लुक देंगे। मार्केट में विभिन्न प्रकार की मटकियां मिलती है। उन्हे लाकर अलग लुक दे सकते हैं।
घर के बाहर की सजावट तो लाइटों से ही होती है लेकिन इस बार घर के ड्राइंग रूम में और पूजा घर में सजाने के लिए आप लाइटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। काफी सारे पैटर्न और डिजाइन की लाइट मार्केट में उपलब्ध है। आप इन लाइटों को लाकर कमरे के आकार और डिजाइन के हिसाब से लाइटिंग कर सकते हैं । जो देखने में खूबसूरत लगेगा।
दिवाली में आप अपने घर को फूलों से सजा सकते हैं। इसके लिए आप आर्टिफिशियल फूल का इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही आप विभिन्न प्रकार के ओरिजनल फूलों का उपयोग कर सकते हैं। फूलों को मुख्य गेट से लेकर लिविंग रूम तक सजावट कर सकते है। गुलाबी ठंड की वजह से फूल कुछ दिनों तक ताजे बने रहेंगे।