Festive Season 2023: 5 एथनिक आउटफिट फेस्टिव सीजन पर पहनें, दिखेंगे बेहद खूबसूरत

नवरात्री जैसे खास मौके पर अगर खास ड्रेस न पहनी गई, तो फिर क्या फायदा ।आप ट्रेडिशनल ड्रेस में थोड़ा सा बदलाव करके फ्यूज़न स्टाइल क्रिएट कर सकते हैं।
dresses
dresses Social media

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: समूचे भारत में  त्यौहार का सीजन शुरू हो चुका है। देशभर में त्यौहार की धूमधाम देखने को मिल रही है। घरों को तरह-तरह के तरीकों से सजाया जा रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि, हम ऐसे मौके पर क्या पहने ? जिससे हम स्टाइलिश और खूबसूरत के साथ ट्रेडिशनल भी नजर आएं। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप कुछ हटकर एथेनिक पहनें। अगर आप एथेनिक नहीं समझ पा रहे हैं, तो हम पांच ऐसे एथेनिक स्टाइल्स के बारे में बताएंगे। जो आपको इस फेस्टिव सीजन अलग लेकिन खूबसूरत दिखने मैं मदद करेंगे।

शरारा सूट

शरारा सूट आजकल युवतियों की खास पसंद बना हुआ है। आप फेस्टिव सीजन पर शरारा सूट पहनकर खुद को बेस्ट लुक दे सकती हैं। इन दिनो शरारा सूट काफी ट्रेंड में भी है। जिसे आप पार्टी या गेट टूगेदर में ही नहीं बल्कि फेस्टिवल में भी साड़ी या लहंगे की जगह पहन सकती है। यह एथेनिक वीयर देखने में जितना ट्रेंडी लगता है उतना ही कंफर्टेबल भी है। और इसलिए इसे लंबे समय तक आसानी से कैरी किया जा सकता है।

अनारकली कुर्ता

अनारकली कुर्ता त्योहार पर खूबसूरत दिखने के लिए बेस्ट है। यह कुर्ता पतली लड़कियों को बेहद अच्छा लुक देता है। साथ ही ओवरवेट लड़कियों पर भी खूबसूरत जचता है। यदि आपका वेट ज्यादा है। तो आपके लिए अनारकली कुर्ता बेस्ट रहेगा।  भारी वजन के लोग अनारकली कुर्ता खरीदते समय ध्यान दें। कुर्ता थोड़ा सा कम घेर का  बना हो। जिससे चलने फिरने में आसानी रहेगी। 

सलवार सूट

त्योहार के मौके पर कामकाज और भाग दौड़ तो बनी रहती है। ऐसे मौके पर सलवार सूट बेहद आरामदायक एथेनिक लिबास है।  आप इसे फेस्टिव सीजन के दौरान पहन सकते हैं। वैसे सलवार सूट को किसी भी मौके पर आसानी से भी पहना जा सकता है। साथ ही इन्हें पहनकर आप काफी जबरदस्त कंफर्टेबल महसूस करेंगे  अगर आपको लगता है कि आप सलवार सूट में आउटडेटेड देखेंगे तो आप मार्केट से कई तरह के डिजाइनर सूट,  सलवार खरीद सकती है। 

चिकनकरी आउटफिट

अगर आपका मिजाज लाइट और फैंसी कपड़े पहनने का है।  तो आपके लिए चिकनकरी डिजाइन के कपड़े बेस्ट रहेंगे।  चिकनकरी कढ़ाई में बेहतरीन कुर्ते और सूट बाजार में मौजूद हैं। आप अपने मिजाज के मुताबिक और डिजाइन के चुनाव कर सकती है। 

ब्राइट कुर्ता

त्योहार के मौके पर ब्राइट लुक  ना हो तो त्यौहार फीका दिखता है।  यह इस मौके पर आप एथेनिक कपड़े  में ब्राइट कुर्ता पहन सकती हैं।  कुर्ते का रंग त्यौहार के मुताबिक होना चाहिए। इस मौके पर ब्राइट कलर का कुर्ता आपके लिए खास लुक देगा। हर दिन नया नया कलर और नई डिजाइन का पहन सकती है। 

Related Stories

No stories found.