Happy Diwali 2023
Happy Diwali 2023Social Media

Diwali 2023: दिवाली पर अपनों को करे दिल छूने वाले मैसेज से विश

Diwali 2023 पर अपने प्रियजनों WhatsApp, Facebook, Twitter or Instagram को विश करिये पर हमारे शुभकामनाओं के साथ

रफ़्तार डेस्क, नई दिल्ली : दिवाली का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है । इस दिन भगवान  गणेश  जी, माँ लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा अर्चना की जाती है। वैसे तो  हिन्दू धर्म में  कई सारे त्योहार और  रीती  रिवाज मनाय  जाते हैं |लेकिन दिवाली  हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्योहार में से एक है । ये बुराई पर अच्छाई पर जीत का संदेश  देने वाला पर्व के नाम से जाना जाता है। दिवाली खुशियों का त्योहार  है इस दिन  का इंतजार सब को रहता है ।

इसी दिन भगवान श्री राम  रावण का वध करके अयोध्या वापस आये थे । और पूरी अयोध्या नगरी दीपों  से जगमगा रही थी । भगवान राम के 14 वर्षो  के वनवास  के बाद अयोध्या आगमन  पर दिवाली बनाई गई थी ।हर नगर हर गांव  में  दीपक  जलाये गए थे ,तब से यह  दिवाली के रूप में हर साल बनाया जाता है । वहीं  दिवाली पर हम पटाके और दीकप जलाने  के साथ साथ अपने घर परिवार में मिठाइयां  भी बाटते है ।

Social Status Messages

Happy Diwali 2023
Happy Diwali 2023Social Media

दीप  जगमगाते रहे ,

सब के घर  झिलमिलाते रहे ,

साथ हो सब अपने ,

मुस्कुराहट भरा रहे त्योहार ।

हैप्पी दीपावली

-----------------------------------------------------

Happy Diwali 2023
Happy Diwali 2023Social Media

खुशियां  हो  overflow   ,

मस्ती  कभी न हो low ,

धन और शोहरत  की हो बौछार ,

ऐसा हो आप का दिवाली का त्योहार ।

-----------------------------------------------------

Happy Diwali 2023
Happy Diwali 2023Raftaar.in

कुमकुम  भरे  कदमो से ,

आये लक्ष्मी जी आपके द्वार ,

आप को मिले सुख समृद्धि अपार ।

शुभ दीपावली

-----------------------------------------------------

Happy Diwali 2023
Happy Diwali 2023Raftaar.in

पल पल सुनहरे फूल खिले ,

कभी ना  हो  कांटो  का सामना,

 ज़िन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे ।

दीपावली  पर  हमारी  यही  शुभकानाएं

-----------------------------------------------------

Happy Diwali 2023
Happy Diwali 2023Social Media

दीपों का ये पवन त्योहार ,

आपके लिए लाये खुशियों  हजार ,

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार ,

हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार ।

-----------------------------------------------------

चाँद  को चांदनी  मुबारक ,

सूरज को रोशनी  मुबारक ,

आपको आपके परिवार को  दिवाली मुबारक ।

-----------------------------------------------------

Happy Diwali 2023
Happy Diwali 2023Social Media

दीपक की रौशनी , पटाखों की आवाज ,

सूरज की किरणे , खुशियों  की बोछार ,

चन्दन  की खुशबु ,अपनों का प्यार ,

 मुबारक हो आपको ,दिवाली का त्योहार ।

-----------------------------------------------------

आया -आया दिवाली का त्योहार ,

लाया अपने संग खुशियों की सौगात ।

हैप्पी दिवाली 2023

-----------------------------------------------------

WhatsApp Status Messages

झिलमिलाते दीयों और दीपों का आकर्षण इस दिवाली को आपके लिए सबसे अच्छी दिवाली बना दे। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

-----------------------------------------------------

Happy Diwali 2023
Happy Diwali 2023Social Media

Happy Diwali 2023यह दिवाली आपके जीवन को रोशनी और रंगों से जगमगा दे। सुरक्षित और हरित दिवाली मनाएं!!!

-----------------------------------------------------

आप सभी को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और आशा है कि हर व्यक्ति अंधेरे से खुशी की ओर बदल जाएगा।

-----------------------------------------------------

Happy Diwali 2023
Happy Diwali 2023Raftaar.in

लक्ष्मी  जी  और गणेश जी  की  कृपा से आपको  कामयाबी, सुख , शान्ति  और समृद्धि  प्रदान हो । शुभ दीपावली

-----------------------------------------------------

दीयों की रोशनी आपको विकास और समृद्धि की राह पर ले जाए। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

-----------------------------------------------------

Happy Diwali 2023
Happy Diwali 2023Raftaar.in

आपके द्वारा जलाया गया प्रत्येक दीया आपके चेहरे पर खुशी की चमक लाए और आपकी आत्मा को प्रबुद्ध करे। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

-----------------------------------------------------

Related Stories

No stories found.