
नई दिल्ली हिन्दू धर्म में धनतेरस का बड़ा महत्त्व रहता है । दिवाली पर्व से ठीक एक दिन पहले पुरे देश में बड़े ही धूम धाम से धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है ।धनतेरस का त्यौहार धन , समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक होता है । इस दिन भगवन धन्वंतरि ,माता लक्ष्मी और कुबेर महाराज की पूजा अर्चना की जाती है ।
धनतेरस के दिन सोना ,चांदी और बर्तन ख़रीदना सुभ मन जाता है ।मान्यताओ के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान जब भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे ।उस दौरान उनके पास एक अमृत से भरा कलस था ।इसी लिए इस दिन लोग बड़े पैमाने पर बर्तन की खरीदारी करते हैं।इस दिन नई चीजों को ख़रीदने पर माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है । लोग बड़े उत्सहा से इस पर्व को मानते है । इस साल यह पर्व 10 नवंबर 2023 ,शुक्रवार के दिन मनाया जायेगा ।
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े ,इतना अधिक काम होगा ,
घर , परिवार , समाज में बनेगा सरताज
यह धनतेरस की शुभकामना है आज ।
------------------------------------------------------------------------
धंदेरस का दिन आया ,
सबके लिए खुशिया लाया ,
लक्ष्मी गणेश विराजे घर में ,
सदा रहे सुखो की छाया ।
शुभ धनतेरस
------------------------------------------------------------------------
धनतेरस का ये प्यारा त्योहार ,
जीवन में लाए खुशियाँ अपार ,
माता लक्ष्मी विराजे आप के द्वार ,
सभी कामना हो आप की स्वीकार ।
धनतेरस की हार्दिक बधाई
------------------------------------------------------------------------
हर रोज बड़े आप क कारोबार ,
मिले आप को सबका स्नेह और प्यार ,
धन की आप पर हो बौछार ,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार ।
------------------------------------------------------------------------
चाँद की चांदनी ,बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू , अपनों का प्यार ,
मुबारक को आप को धनतेरस का त्योहार ।
------------------------------------------------------------------------
माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहें ,
श्री गणेश जी की कृपा बानी रहे ।
हैप्पी धनतेरस
------------------------------------------------------------------------
सोने का रथ, सोने की पालकी ,
बैठकर जिसमे माँ लक्ष्मी है आयी ,
देने आप के परिवार को धनतेरस की बधाई ।
------------------------------------------------------------------------
धनतेरस के पवन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं
माँ लक्ष्मी आप को धन - धन्य ,एश्वर्या परिपूर्ण करे ।
------------------------------------------------------------------------
दिलो में खुशियाँ ,घर में सुख का वास हो ,
हिरे मोती सा आपका ताज हो ,
मिटे दूरियां ,सब आप के पास हो ,
ऐसा धनतेरस आप का यह साल हो ।
हैप्पी धनतेरस ।
------------------------------------------------------------------------
भगवान का आशीर्वाद आश्चर्य के रूप में आ सकता है। आप कितना प्राप्त करते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका दिल कितना विश्वास कर सकता है। आप जितना उम्मीद कर सकते हैं उससे कहीं अधिक आपको आशीर्वाद मिले। शुभ धनतेरस.
------------------------------------------------------------------------
भगवान आपको धन और सफलता प्रदान करें, आपकी आशा से कहीं अधिक। आपको और आपके परिवार को शुभ धनतेरस!
------------------------------------------------------------------------
देवी लक्ष्मी का दिव्य आशीर्वाद आपको भरपूर भाग्य प्रदान करे। शुभ धनतेरस।
------------------------------------------------------------------------
यह धनतेरस नए सपनों, नई आशाओं, अनदेखे रास्तों और विभिन्न दृष्टिकोणों को रोशन करे। शुभ धनतेरस।
------------------------------------------------------------------------
धनतेरस का उत्सव आपके लिए अत्यधिक उत्साह और चमक से भरा हो। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
------------------------------------------------------------------------
धनतेरस के इस पवित्र त्योहार पर, आप पर देवी लक्ष्मी की दिव्य कृपा बनी रहे। शुभ धनतेरस!
------------------------------------------------------------------------