Ganesh Chaturthi Mantra: गणेश चतुर्थी के दिन इन मंत्रो का करें जाप

गणेश चतुर्थी और विनायक चतुर्थी एक ही दिन मनाई जाती है। यह 13 फरवरी को मनाई जाएगी। जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि।
Mantra of Ganesh Chaturthi
Mantra of Ganesh Chaturthi www.raftaar.in

नई दिल्ली रफ्तार 13 February 2024: विनायक चतुर्थी का काफी महत्व होता है। क्योंकि इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। यह माघ महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ती है। इस दिन गौरी और गणेश भगवान की पूजा करने से घर में सुख शांति, वृद्धि, धन अथवा शिक्षा में लाभ होता है। इस साल या चतुर्थी 13 फरवरी 2024 को पढ़ रही है।

विनायक चतुर्थी का महत्व और पूजा विधि

माघ महीने में पढ़ने वाली विनायक चतुर्थी इस साल 13 फरवरी 2024 को पड़ेगी। इस चतुर्थी को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मनाया जाता है।गणेश पूजा मुहूर्त सुबह 11:29 - दोपहर 01:42तक होगा। इस दिन भगवान गणेश के साथ मां लक्ष्मी की भी पूजा करें क्योंकि मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है क्योंकि गणेश मां लक्ष्मी के दत्तक पुत्र है। ऐसा करने से आपके घर में पैसों की कमी नहीं रहती और सारी परेशानी दूर होती है। आज के दिन गणेश भगवान को गुड़ का भोग लगाना चाहिए।

विधायक चतुर्थी की पूजा विधि

सबसे पहले सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर भगवान गणेश की जल चढ़ाएं। भगवान को रोली,अक्षत,सुपारी,जनेऊ,सिन्दूर,पुष्प,दूर्वा आदि से पूजा करें। फिर प्रसाद लगाकर दीप-धूप से उनकी आरती उतारें।आरती के समय उनके पिता भगवान शिव, माता पार्वती,भाई कार्तिकेय, का ध्यान भी अवश्य करना चाहिए। आरती के बाद चढ़ाया हुआ प्रसाद सबको दे और स्वयं भी ग्रहण करें।

इन मंत्रों का करें जाप

ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ।

निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥

ऊँ गं गणपतये नमो नमः ।

ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।वक्रतुण्ड गणेश मंत्र ||

ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।

ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।

अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in

डिसक्लेमर

इस लेख में प्रस्तुत किया गया अंश किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की पूरी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता। यह जानकारियां विभिन्न स्रोतों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/प्रामाणिकताओं/धार्मिक प्रतिष्ठानों/धर्मग्रंथों से संग्रहित की गई हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य सिर्फ सूचना प्रस्तुत करना है, और उपयोगकर्ता को इसे सूचना के रूप में ही समझना चाहिए। इसके अतिरिक्त, इसका कोई भी उपयोग करने की जिम्मेदारी सिर्फ उपयोगकर्ता की होगी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in