
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। Vastu tips For Turmeric: हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसके प्रयोग के बिना खाने में स्वाद ही नहीं आता है, लेकिन हल्दी का इस्तेमाल सिर्फ किचन तक ही सीमित नहीं रहता है। हल्दी का प्रयोग शादी-विवाह मुंडन जैसे कार्यक्रमों में भी होता है। पूजा-पाठ के दौरान भी हल्दी का प्रयोग किया जाता है। ज्योतिष शास्त्रों में हल्दी को बेहद ही शुभ माना गया है। हल्दी को एक औषधि के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है।
हल्दी के वास्तु नियम
हल्दी के उपाय करने से मनुष्य के जीवन में बहुत सी परेशानियों का समाधान होता है। आज हम आपको हल्दी से जुड़ें कुछ वास्तु नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग कर के आप मुश्किलों से छुटकारा पा सकते हैं। इन उपायों से वास्तुदोष को भी दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं क्या है हल्दी से जुड़ें वास्तु नियम...
रूका हुआ धन वापस पाने के लिए
वास्तु के अनुसार हल्दी का उपाय करने से आपका रूका हुआ पैसा वापस आ जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार इसके लिए आप एक लाल पोटली में चावल और हल्दी मिलाकर अपने पर्स में रख लें, ऐसा करने से आपका पैसा भी आपको मिल जाएगा और धन की कभी कमी भी नहीं होगी। ये उपाय करने से आपकी जेब कभी भी खाली नहीं रहेगी।
दरिद्रता को दूर करने के लिए
घर से दुख दरिद्रता को दूर करने के लिए मुख्य द्वार हल्दी के पानी का छिड़काव रोजाना करना चाहिए। ऐसा करने से घर में शांति बनी रहती है और कलह कलेश भी नहीं होता है।
रुके हुए काम को पूरा करने के लिए
यदि आप का कोई काम लाख कोशिशों के बाद भी पूरा नहीं होता है, तो आप गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण करके भगवान विष्णु की पूजा करें। इस दिन भगवान विष्णु को हल्दी दान करने से आपको जो भी रुके हुए काम होगा वो पूरा हो जाएगा।