Vastu tips For Plant: घर की इस दिशा में लगाएं ये छोटा सा पौधा, तरक्की के साथ-साथ मिलेगी बरकत
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। आजकल हर कोई अपने घर में पेड़-पौधे रखना पसंद करता है। इससे वातावरण भी शुद्ध होता है। वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार पेड़-पौधे न सिर्फ घर के वातावरण को शुद्ध करते हैं बल्कि जीवन में खुशियां भी लाते हैं। ऐसे पौधे हैं जो हमारे घर में सौभाग्य, समृद्धि और प्रगति लाने के लिए लगाए जाते हैं। वास्तु की मानें तो इस पौधे को घर में लगाने से न केवल सकारात्मक ऊर्जा आएगी, बल्कि आपके परिवार के स्वास्थ्य पर भी इसका लाभकारी प्रभाव पड़ेगा। इन्हीं सब खूबसूरत पौधों में से एक है स्पाइडर प्लांट्स यह देखने में बेहद ही प्यारा होता है। स्पाइडर प्लांट्स को सबसे अच्छा एयर फ्रेशनर भी माना जाता है। स्पाइडर प्लांट्स के अलावा इन्हें बैंड प्लांट्स, प्लांटैन प्लांट्स और स्पाइडर आइवी भी कहा जाता है। आइए जानते हैं इस पौधे को रखने सही दिशा कौन सी होनी चाहिए।
घर की इस जगह पर रखें स्पाइडर प्लांट
वास्तु के अनुसार घर में नकारात्मक ऊर्जा को कम करने और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए स्पाइडर के पौधे को सही दिशा में रखना बहुत जरूरी है। इसलिए आप इस पौधे को अपने लिविंग रूम, किचन, बालकनी, स्टडी आदि में रख सकते हैं। इसका उपयोग आपके घर के अलावा कार्यालयों, दुकानों और अन्य व्यावसायिक स्थानों में भी किया जा सकता है। इस पौधे को नर्सरी या ऑफिस में रखा जा सकता है। इस दिशा में ये पौधा लगाने से तरक्की आती है।
इस दिशा में लगाएं स्पाइडर पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार स्पाइडर प्लांट को लगाने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर, पूर्व, उत्तर पूर्व या उत्तर पश्चिम है। इन दिशाओं को इनडोर पौधों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इस दिशा में ये पौधा रखने से घर में साकारात्मक ऊर्जा आती है इसके साथ ही घर में सूर्य की रोशनी ठीक तरह से आने से पौधे का विकास अच्छे से होता है।
स्पाइडर प्लांट लगाते समय वास्तु नियमों का भी रखें ख्याल
यदि स्पाइडर प्लांट किसी समस्या के कारण सूख जाता है या मर जाता है, तो उस पौधे को घर के अंदर न रखें। इसे तुरंत हटाकर नया पौधा लगाएं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से में स्पाइडर प्लांट को रखने से बचना चाहिए। इसे इस दिशा में रखने से अशुभ फल प्राप्त होता है।
स्पाइडर प्लांट सफाई का प्रतीक है क्योंकि यह नकारात्मकता को खत्म करता है और सकारात्मकता फैलाता है। इसलिए केवल पत्तियों को ही नहीं बल्कि उनके आस-पास के क्षेत्रों को भी साफ रखें।