Vastu Tips For Office : गलती से ऑफिस की टेबल पर ना रखें ये चीजें, नहीं तो झेलनी पड़ सकती है परेशानी

ऑफिस की टेबल पर कई ऐसी चीजें रखी होती हैं जो आपके जीवन और ऑफिस की तरक्की पर गहरा असर डालती है।
Vastu Tips For Office : गलती से ऑफिस की टेबल पर ना रखें ये चीजें, नहीं तो झेलनी पड़ सकती है परेशानी

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वास्तु शास्त्र में हर एक जगह के लिए विशेष वास्तु नियम बनाए गए हैं। ऑफिस हो या घर हर जगह को वास्तु के नियम अनुसार बनाना चाहिए। वास्तु के अनुसार घर या ऑफिस बनाने से उस जगह पर तरक्की का आगमान होता है। वास्तु शास्त्र में ऐसे बहुत से नियम बताए गए हैं, जिन्हें आजमा कर व्यक्ति अपने लिए तरक्की का रास्ता खोल सकते हैं। ऑफिस में रखी हर चीज को वास्तु के अनुसार रखना चाहिए। ऑफिस की टेबल हो या कुर्सी हर चीज की अपनी एक दिशा तय होती है। हर के वस्तु की दिशा अनुसार सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा निकलती है। ऑफिस की टेबल पर कई ऐसी चीजें रखी होती हैं जो आपके जीवन और ऑफिस की तरक्की पर गहरा असर डालती है।

ऑफिस टेबल में क्या न रखें

ऑफिस टेबल कभी भी काले या लाल रंग की कोई वस्तु को ना रखें। इसके साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि कोई भी नुकीली वस्तु टेबल पर ना हो। झूठे खाने की प्लेट या चाय का कप लंबे समय तक टेबल पर ना छोड़े, क्योंकि ऐसा करने से आपके काम में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऑफिस टेबल के ऊपर ऐसे पौधे भूलकर भी ना रखें, जिनमें से नकारात्मक ऊर्जा निकलती हो।

ऑफिस टेबल में क्या रखें

ऑफिस की टेबल के ऊपर रखी चीजों का सीधा संबंध आपके काम पर पड़ता है। टेबल पर उत्तर दिशा में पानी की बोतल को रख सकते हैं। इस दिशा में पानी की बोतल रखना शुभ माना जाता है। टेबल पर काम की फाइल या बुक दाईं ओर रखना शुभ माना जाता है। ऑफिस टेबल पर आप फूलों का गुलदस्ता रख सकते हैं। इस बात का विशेष ध्यान देना की गुलदस्ते का फूल खिला हुआ होना चाहिए।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in