Love Marriage Vastu Tips: प्रेमी से करना चाहते हैं शादी, तो आज ही आजमाएं ये अचूक उपाय

Vastu Tips For Love Marriage: आप प्रेम विवाह करना चाह रहें हैं पर बहुत सी अड़चने आ रही हैं, तो आप इन उपायों का प्रयोग कर के अपने प्रेमी से विवाह कर सकते हैं।
Vastu Tips For Love Marriage
Vastu Tips For Love Marriage

नई दिल्ली,रफ्तार डेस्क। Vastu Tips For Love Marriage: जब कोई किसी से सच्चा प्यार करता है तो वह उसके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहता है, लेकिन सच्चा प्यार हर किसी की किस्मत में नहीं होता। हालात रिश्तों में दरार भी ला सकते हैं। यदि आप वास्तव में किसी से प्यार करते हैं और वे भी आपसे प्यार करते हैं, तो छोटी-छोटी बहसें ठीक नहीं हैं। जब आप वास्तव में किसी से प्यार करते हैं, तो धैर्य और प्रतीक्षा प्यार पाने का सबसे अच्छा तरीका है। यदि आप प्रेम विवाह करना चाह रहें हैं पर बहुत सी अड़चने आ रही हैं, तो आप इन उपायों का प्रयोग कर के अपने प्रेमी से विवाह कर सकते हैं। आइए जानते हैं वो कौन से अचूक उपाय है जो आपके प्रेम विवाह को संभव बना सकते हैं।

इन उपायों का करें प्रयोग

  • स्वयं की जन्मकुंडली में सप्तमेश या सप्तम भाव में विराजमान ग्रह की शांति अवश्य करा लें। इससे न केवल प्रेम प्रसंग वरन अन्य स्थानों पर भी सफलता की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

  • अपने प्रेमी या प्रेमिका का मन ही मन ध्यान करते हुए उपरोक्त मंत्र से राधा-कृष्ण की प्रतिमा, तस्वीर या मंदिर में जाकर सच्चे मन से 108 बार भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करें तथा "ॐ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा:" मंत्र का जाप करें। प्रत्येक शुक्रवार नजदीक के किसी भी राधाकृष्ण मंदिर में जाकर उनकी प्रतिमा का दर्शन कर, फूल माला चढ़ाएं तथा मिश्री का भोग लगाएं। आपके प्रेम विवाह में आ रही हर अड़चन शीघ्र ही दूर होगी तथा आपका वैवाहिक जीवन सफलता और शांति से बीतेगा। ध्यान रखें इस उपाय से वशीकरण नहीं होता वरन यह उपाय केवल प्रेम विवाह के निमित्त है।

  • प्रेमी युगल को यथासंभव प्रयास करना चाहिए कि वे दोनों शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन अवश्य मिलें। यदि शुक्रवार के दिन पूर्णिमा हो प्रेमियों के लिए वह दिन अत्यंत शुभ रहता है, इस दिन मिलने से परस्पर प्रेम व आकर्षण बढ़ता है।

  • प्रेम में सफलता पाने के लिए प्रेमी युगल को शनिवार और अमावस्या के दिन नहीं मिलना चाहिए। इन दिनों में मिलने से आपस में किसी भी बात पर विवाद हो सकता है। ये दोनों ही दिन प्रेमियों के बीच झगड़ा तथा नफरत पैदा करते हैं। बहुत संभव है कि आपके प्रेम संबंध ही टूट जाएं।

  • गिफ्ट में कभी भी काले रंग की कोई वस्तु एक-दूसरे को न दें। इससे आपस में दूरियां हो सकती है। लाल, गुलाबी, पीले और सुनहरे पीले रंग की वस्तुओं को उपहार में देना अत्यंत श्रेष्ठ माना गया है। चाहे तो प्रियतम/प्रेयसी को हीरा भी भेंट कर सकते हैं परन्तु यह काला या नीला नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त एक-दूसरे को नुकीली या काले रंग की कोई वस्तु कभी भी न दें| इससे संबंध खराब होने की संभावना होती है।

  • प्रेम-विवाह में सफलता के लिए शुक्ल पक्ष में प्राण प्रतिष्ठत असली नेपाली गौरी-शंकर रुद्राक्ष, व्हाइट गोल्ड में धारण करें|

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in