
नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई पैसे की चाहत रखता है। जिंदगी की इस रफ्तार में पैसे अक्सर महीने के अंत में कम पड़ जाते हैं या घर के अन्य खर्चों में चले जाते हैं। अगर आप भी अपने इन वजहों से पैसों की बचत नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए हम यहां पर वास्तु टिप्स लेकर आए हैं, इन उपायों का प्रयोग कर धन में वृद्धि कर सकते हैं।
इन चीजों का न करें प्रयोग
नोट को गिनते समय थूक का प्रयोग न करें और थूक लगे हुए पैसों को पर्स में न रखें।
इसके लिए पानी का उपयोग कर करें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज नहीं होती है।
मां लक्ष्मी की पूजा-उपासना करने से भी धन में बढ़ोतरी होती है।
पर्स में इन चीजों को न रखें
पर्स में बिल या अन्य फालतू चीजें न रखें, इससे भी धन में कमी आती है।
हमेशा पर्स में पैसों को सही तरीके से रखा करें, पैसों को तोड़-मरोड़कर रखने से धन की हानि होने की संभावना रहती है।
फटे या बेकार नोटों को पर्स में न रखें, इससे भी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।