
जिन लड़कों या लड़कियों की पर्याप्त आयु हो जाने के बावजूद किसी कारणवश विवाह नहीं हो पा रहा है , वे इनमे से किसी भी एक मंत्र का एक माला जाप (108) अवश्य करें। दिन में भी मन - ही - मन मंत्र को दोहराते रहें, किसी भी मंत्र को जितना अधिक जपा जाता है , वह उतना ही शीघ्र अपना प्रभाव दिखलाता हैं।
ॐ लग्नाये नमो नमः
ॐ शुभ लग्न मुहूर्त नमो नमः
ॐ कुंडली नमो नमः
ॐ कुंडली नमः
ॐ मुहूर्ताये नमो नमः
ॐ ग्रहो नमो नमः
ॐ शुभाय नमः
ॐ लग्नाय नमः
ॐ मुहूर्ताय नमः
ॐ शुभ नमो नमः