
धनु राशि :- ये , यो , भा, भी , भू , ध , फ , ढ़ ,भे
हानि के योग बन रहे हैं। बिजनेस से जुड़े बड़े फैसले इन दिनों में न लें तो ही अच्छा है।
करियर :- स्टूडेंट्स को सीनियर्स की मदद मिल सकती है। फालतू कामों में समय खराब हो सकता है।
लव लाइफ :- एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से बचने की कोशिश करें। अपनी इमेज को लेकर सावधान रहें।
हेल्थ :- सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। पुराना रोग खत्म होगा तो नया शुरू हो सकता है।
क्या करे :- > जल में लाल चन्दन का इत्र मिलाकर भगवन शिव का अभिषेक करें।