
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। ज्योतिष शास्त्र में रत्नों का विशेष महत्व है, हर एक व्यक्ति एवं ग्रह विशेष के लिए अलग- अलग रत्नों का प्रयोग किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में पन्ना रत्न को बुध ग्रह का रत्न माना गया है। बुध ग्रह कन्या और मिथुन राशि वालों का स्वामी माना जाता है। बुध ग्रह से मनुष्य के ज्ञान, बुद्धि, वाद-विवाद करने की क्षमता और निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। यदि किसी व्यक्ति का बुध ग्रह कमजोर हो तो उसे पन्ना रत्न धारण करने की विशेष सलाह दी जाती है। पन्ना रत्न धारण करने से आपकी कुंडली में बुध ग्रह की दशा मजबूत होती है।
किस दिन पन्ना रत्न को करें धारण
मनुष्य के जीवन में रत्नों का विशेष महत्व होता है, रत्न को धारण करके ही आप अपने जीवन के कष्ट कलेशें को दूर कर सकते हैं। यदि आपके जीवन में कोई परेशानी चल रही है, तो आप अपनी राशि के अनुसार रत्न को धारण कर सकते हैं। 9 मुख्य रत्न और 84 उपरत्नों में से एक पन्ना रत्न है। पन्ना बुध ग्रह का रत्न माना गया है इस कारण इस रत्न को धारण करने का शुभ दिन बुधवार माना जाता है।
पन्ना रत्न की खूबियां
पन्ना रत्न धारण करने से नौकरी-व्यापार में खूब तरक्की होती है.
ऐसे लोग जिनकी कुंडली में शनि, मंगल, राहु-केतु और अन्य शत्रु ग्रहों की दृष्टि होती है, उन्हें भी पन्ना पहनने से लाभ होता है।
पन्ना धारण करने से व्यक्ति में एकाग्रता बढ़ती है और याददाश्त बेहतर होती है। इसलिए विद्यार्थियों के लिए पन्ना रत्न पहनना लाभकारी होता है।
अगर किसी काम में बार-बार अड़चन आ रही है तो पन्ना पहनने से ये बाधाएं दूर होती हैं।
पन्ना बुध का रत्न होता है और इसे धारण करने से बुध ग्रह से संबंधित शुभ फल मिलते हैं।
किन्हें धारण करना चाहिए पन्ना रत्न
बुध ग्रह अगर किसी कि कुंडली में मीन राशि में हो तो भी पन्ना पहन सकते हैं।
कुंडली में बुध की महादशा या अंतरदशा हो तो पन्ना पहनना अच्छा माना जाता है।
जन्म कुंडली में बुध ग्रह श्रेष्ठ भाव में जैसे 2,3,4,5,7,9,10 और 11 में से किसी का स्वामी हो और अपने से छठे भाव में हो तो पन्ना धारण करना चाहिए।