
वृषभ राशि :- इ , उ , ऐ ,ओ , वा , वी, वू , वे , वो
बिज़नेस में आपको आश्चर्यजनक रूप से लाभ मिलने के संकेत हैं। आर्थिक तौर पर समय आपके लिए अनुकूल रहेगा।
करियर :- नौकरीपेशा लोगों को इस समय सतर्क रहने की ज़रुरत होगी। उच्च अधिकारियों से उलझना ट्रांसफर होने व नौकरी खोने का कारण बन सकता है।
लव लाइफ :- दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय उत्तम रहेगा। आप दोनों के स्वभाव में आपसी सहयोग व समझ की भावना पैदा होगी।
हेल्थ :- सेहत का मामला बढ़िया बना रहेगा। बस आपको अपने संवेदनशील प्रवृत्ति व मनोविचारों को काबू में रखने की कोशिश करनी चाहिए।
क्या करे :- > लक्ष्मी माता की पूजा करें एवं खीर का भोग लगाएं ।