
तुला राशि :- रा , री , रु , रे , रो , ता , ती , तू , ते
व्यापारी बंधु इस अवधि में अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। पैसा कमाने के अनेक हथकंडे आप आजमाएंगे।
करियर :- छात्रों के लिए यह अवधि मुश्किलों भरी हो सकती है। उनकी शिक्षा में बाधाएं संभव रहेंगी। आपकी संघर्ष क्षमता काफी उत्तम रहेगी जिसके चलते आप अपने कार्यक्षेत्र में जमकर मेहनत करेंगे।
लव लाइफ :- जीवनसाथी के साथ आप किसी दर्शनीय स्थल की सैर पर जा सकते हैं। उनकी किसी महत्वपूर्ण सलाह से आपको कार्यक्षेत्र में लाभ मिल सकता है।
हेल्थ :- सेहत ढीली रहने के आसार हैं। एक साथ कई कामों को अंजाम देने की वजह से आप खुद को तनावग्रस्त महसूस करेंगे।
क्या करे :- > लक्ष्मी माता की पूजा करें एवं सफ़ेद वस्त्रो का दान करें ।