
कर्क राशि :- ही , हू , हे , हो , डा , डी , डू ,डे, डो
आर्थिक स्तर पर आप काफी उन्नति करेंगे। शेयर बाजार व सट्टे-लॉटरी में सोच-समझकर निवेश करना अचानक आर्थिक लाभ प्रदान सकता है।
करियर :- नौकरी में आपको कोई नई ज़िम्मेदारी व पद सौंपा जा सकता है। आप कम प्रयास से अधिक लाभ पा सकेंगे।
लव लाइफ :- जीवनसाथी के साथ किसी यादगार ट्रिप पर आप जा सकते हैं। उनकी तरफ से कोई क़ीमती उपहार आपकी प्रतीक्षा कर रहा है।
हेल्थ :- आपकी तंदुरस्ती बनी रहेगी। आप अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए कसरत और योग पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
क्या करे :- > कनक धारा स्त्रोत का पाठ करें एवं माँ लक्ष्मी को गुलाब के फूल अर्पित करें ।