
मिथुन राशि :- का , की , को , घ , ड़ , छ , के , को , हा
एक्स्ट्रा इनकम की कोशिश भी आप करेंगे। बिजनेस में उधारी से बचने की कोशिश करें। लोगों को ज्यादा पैसा उधार देने से भी बचें।
करियर :- नौकरीपेशा लोगों के सामने अचानक कुछ अनचाही स्थितियां भी बन सकती हैं। कुछ मामलों में अधिकारियों से मदद नहीं मिलने के कारण आप परेशान हो सकते हैं।
लव लाइफ :- अगर आप अपने प्रेमी के साथ विवाह करने का मन बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए शुभ रहेगा।
हेल्थ :- योगा व ध्यान के द्वारा आप अधिकांश शारीरिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
क्या करे :- > भगवान श्री गणेश जी महाराज को दूर्वा पर हल्दी लगाकर अर्पित करें ।