
कर्क राशि :- ही , हू , हे , हो , डा , डी , डू ,डे, डो
प्रॉपर्टी डीलिंग का बिज़नेस कर रहे जातकों को अच्छा लाभ मिल सकता है। अगर पैसों को आप प्रॉपर्टी के रुप इन्वेस्ट करें तो आपके लिए लाभदायक रहेगा।
करियर :- कार्यक्षेत्र में आप काफी ऊर्जावान बने रहेंगे।छात्रों के लिए समय प्रगतिशील रहेगा। परीक्षा परिणाम उनके हक़ में रहने की संभावना है।
लव लाइफ :- प्रेम जीवन के लिए समय बेहतर नज़र आ रहा है। प्रेमी के साथ आप किसी सुन्दर स्थल व आनंददायक भोजन का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
हेल्थ :- सेहत को लेकर आपको आपको सतर्कता रखनी होगी। जो लोग मधुमेह के शिकार हैं उन्हें अपने सेहत पर ध्यान देना होगा
क्या करे :- शिव चालीसा का पाठ करे एवं ॐ सोमेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें।