
वृश्चिक राशि :- तो , ना , नी , नू , ने , नो , या , यी , यू
कमाने के लिए आप अपनी क्षमता से बाहर जाकर कोशिश करेंगे और सफल रहेंगे।
करियर :- नौकरी में आपको ज़बरदस्त उन्नति मिलने के संकेत हैं। शत्रुओं व विरोधियों पर आप हावी रहेंगे।
लव लाइफ :- दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय ठीक-ठाक रहेगा। आप दोनों के स्वभाव में आपसी सहयोग व समझ की भावना पैदा होगी।
हेल्थ :- स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। घुटनों और जोड़ों के दर्द से राहत मिल सकती है। सुबह व्यायाम करें।
क्या करे :- सूर्य चालीसा का पाठ करें एवं यथा शक्ति गेहूँ दान करें ।
जीवन से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए गुरु जी से संपर्क करने के लिए यहाँ क्लिक करें