
मेष राशि :- चू , चे, चो , ला , ली , लू , ले , लो , अ
व्यापार में आपको ज़बरदस्त मुनाफ़ा होने की उम्मीद रहेगी। आप अपने बिज़नेस को विदेशी स्रोतों से जोड़ सकते हैं। व्यापार को लेकर आपकी विदेश यात्राएं करने के भी योग बने हुए हैं।
करियर :- मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे जातकों को अच्छे अवसर प्राप्त होने के योग हैं। छात्रों को मनचाहे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
लव लाइफ :- प्रेम प्रसंगों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहने की संभावना है। अगर प्रेम सम्बन्धों में पहले से ही कोई मन-मुटाव चल रहा है तो इस समय उसमे सुधार आएगा।
हेल्थ :- सेहत बढ़िया रहने के आसार हैं। यदि आप पहले से ही बीमार चल रहे हैं तो इस दौरान आपकी तबियत में आश्चर्यजनक रुप से सुधार होगा ।
क्या करे :- श्री मारुती स्त्रोत का पाठ करें एवं हनुमान मंदिर में दीप दान करें ।