
वृषभ राशि :- इ , उ , ऐ ,ओ , वा , वी, वू , वे , वो
व्यापारी बंधु की नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। मगर निवेश करते वक़्त आपको सतर्कता भी रखनी होगी।
करियर :- नौकरी में आपको तरक़्क़ी व प्रमोशन मिलने के आसार हैं। यह समय आपके लिए काफी प्रगतिशील रहेगा।
लव लाइफ :- दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय काफी श्रेष्ठ नज़र आ रहा है। आपके जीवनसाथी को इस दौरान अपार सफलता प्राप्त हो सकती है।
हेल्थ :- अगर आप वाहनादि चलाते हैं तो इस अवधि में उसका प्रयोग करना बिलकुल भी उचित नहीं होगा।
क्या करे :- माँ दुर्गा को सफ़ेद मिठाई का भोग लगाएं ।
जीवन से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए गुरु जी से संपर्क करने के लिए यहाँ क्लिक करें