
मकर राशि :- भो , जा , जी , खी , खु , खे ,खो , गा , गी
बिज़नेस में आपको अनेक स्रोतों से लाभ मिलने की संभावना रहेगी। मगर सट्टे-लॉटरी व शेयर बाजार में निवेश करने से आपको नुकसान हो सकता है।
करियर :- नौकरी में आपको आगे बढ़ने के अनेक अवसर मिल सकते हैं। अच्छे काम की बदौलत आप बड़े अधिकारियों व सहयोगियों की वाहवाही लूटने में कामयाब रहेंगे।
लव लाइफ :- दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय श्रेष्ठ रहने की संभावना है। जीवनसाथी के साथ आपके दिनों-दिन उत्तम बने रहेंगे।
हेल्थ :- कई दिनों से चली आ रही बीमारी से आज आराम मिलेगा। परिवार के लोगों के साथ हंसी-मजाक से दिन खुशनुमा बीत सकता है।
क्या करे :- > मंगल गृह के 12 नामो का पाठ करें ।