
तुला राशि :- रा , री , रु , रे , रो , ता , ती , तू , ते
व्यापारी बंधु की नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। मगर निवेश करते वक़्त आपको सतर्कता भी रखनी होगी। आर्थिक उन्नति करने के लिए यह समय आपके लिए काफी प्रगतिशील रहेगा।
करियर :- नौकरी में भी आपकी क़िस्मत ख़ूब चमकने के आसार हैं। आप पहले के मुक़ाबले काफी जोश, ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं में जुटे छात्रों को अच्छे-ख़ासे परिणाम मिलने के संकेत हैं।
लव लाइफ :- वैवाहिक जीवन काफी बेहतर रहने की संभावना है। अपने जीवनसाथी से भरपूर प्रेम व सहयोग मिलने की उम्मीद आप रख सकते हैं।
हेल्थ :- आप शारीरिक श्रम की बजाय मानसिक श्रम अधिक करेंगे। इसलिए जहाँ तक हो सके ज्यादा तनाव न लें और क्रोध करने से बचें।
क्या करे :- > शिव अथर्वशीर्ष का पाठ करें ।