
वृश्चिक राशि :- तो , ना , नी , नू , ने , नो , या , यी , यू
कारोबार में फायदा होने के योग बन रहे हैं। नए सौदे हो सकते हैं, लेकिन खर्चा भी बढ़ सकता है।
करियर :- स्टूडेंट्स को ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। कल पर कोई काम न टालें। कोई काम आप दूसरों पर भी न छोड़ें।
लव लाइफ :- प्रेम में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। प्यार के इजहार के लिए दिन अच्छा हो सकता है।
हेल्थ :- नींद की कमी और थकान भी महसूस हो सकती है।
क्या करे :- > छाया दान अवश्य करें एवं शनि चालीसा का पाठ करें ।