
मेष राशि :- चू , चे, चो , ला , ली , लू , ले , लो , अ
पैसों से जुड़े कुछ मामले आपके लिए पेचीदा भी साबित हो सकते हैं। ऑफिस या बाजार में भी कोई आपके पीठ पीछे किसी तरह का षडय़ंत्र बना सकता है।
करियर :- सीनियर्स और बॉस के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं, जिन्हें समय रहते हुए सुलझाने की जरुरत होगी वरना इसकी वजह से कार्य स्थल पर आपकी एकाग्रता भंग होगी।
लव लाइफ :- प्रेम प्रसंगों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। किसी खास शख्स से आज मुलाकात हो सकती है।
हेल्थ :- कार्य की अधिकता से आपको थकान महसूस हो सकती है इसके लिए शांत वातावरणमें रहना आपके लिए लाभदायक रहेगा।
क्या करे :- शनि मंत्रो का जाप करें एवं यथा शक्ति दान करें ।
जीवन से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए गुरु जी से संपर्क करने के लिए यहाँ क्लिक करें