
कुंभ राशि :- गू , गे , गो , सा , सी , सू , से , सो , दा
अपना बिजनेस बढ़ाने का प्लान बना सकते हैं या फिर कोई नया उद्योग भी शुरू कर सकते हैं। बड़े भाई-बहनों से लाभ प्राप्त हो सकता है।
करियर :- इन्क्रीमेंट और प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं। जॉब स्विच करना चाह रहे हैं तो अच्छे ऑफर भी आपको मिल सकते हैं।
लव लाइफ :- सिंगल लोगों की लाइफ में कोई नया व्यक्ति आ सकता है। साथ काम करने वाले किसी व्यक्ति भी अट्रेक्शन बढ़ेगा।
हेल्थ :- कुछ लोगों के चश्मे का नंबर भी कम हो सकता है। घर में किसी बुजुर्ग या माता-पिता की सेहत को लेकर जरूर टेंशन हो सकती है।
क्या करे :- > सफ़ेद चन्दन का इत्र लगाकर घर से निकले ।
जीवन से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए गुरु जी से संपर्क करने के लिए यहाँ क्लिक करें