
कन्या राशि :- टो , पा , पी , पु , ष , ठ , पे , पो , ण
पार्टनरशिप में प्रॉपर्टी खरीदने के भी योग बन रहे हैं। पुराने मकान, दुकान या जमीन से पैसा मिल सकता है।
करियर :- आज कार्य स्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। पढ़ाई या किसी सेमिनार के लिए विदेश जाने के भी योग बन रहे हैं।
लव लाइफ :- एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के योग बन सकते हैं। ऐसी स्थिति बने तो खुद पर कंट्रोल करें।
हेल्थ :- हड्डियों का कोई पुराना रोग है तो वो ठीक हो जाएगा या उसमें काफी हद तक आराम मिलेगा।
क्या करे :- > भगवान श्री हरी को पीली मिठाई का भोग लगावें ।