
वृषभ राशि :- इ , उ , ऐ ,ओ , वा , वी, वू , वे , वो
जमीन, जायदाद और मकान की खरीदी-बिक्री की संभवना बन रही है। रियल एस्टेट भूमि भवन व ठेकेदारी से जुडे जातकों को ज्यादा खतरा नहीं है।
करियर :- आज छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है। नौकरी की बातचीत में रुकावटें आने की भी संभावना बन रही है।
लव लाइफ :- वैवाहिक जीवन में परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल भी हो सकती है। कुछ बड़े फैसलों को टालना आपके लिए अच्छा रहेगा।
हेल्थ :- आज स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। चोट या दुर्घटना हो सकती है।
क्या करे :- भगवान शिव को खीर का भोग लगाएं ।