
वृश्चिक राशि :- तो , ना , नी , नू , ने , नो , या , यी , यू
बिज़नेस में आपको आश्चर्यजनक रूप से लाभ मिलने के संकेत हैं। आर्थिक तौर पर समय आपके लिए अनुकूल रहेगा।
करियर :- नौकरीपेशा लोगों को इस समय सतर्क रहने की ज़रुरत होगी। उच्च अधिकारियों से उलझना ट्रांसफर होने व नौकरी खोने का कारण बन सकता है।
लव लाइफ :- दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय उत्तम रहेगा। आप दोनों के स्वभाव में आपसी सहयोग व समझ की भावना पैदा होगी।
हेल्थ :- सेहत की दृष्टि से बिलकुल भी चिंता करने की ज़रुरत नहीं है। तनाव मुक्त रहने के लिए आप परिवार के साथ कहीं सैर-सपाटे के लिए भी निकल सकते हैं।
क्या करे :- > बालगोपाल को खीर का भोग लगाएं।