
मिथुन राशि :- का , की , को , घ , ड़ , छ , के , को , हा
यह समय अचल संपत्ति के क्षेत्र में निवेश करने के लिए बिल्कुल सही नहीं है इसलिए जमीन/मकान खरीदने या बेचने से बचें।
करियर :- प्रोफेशनल लाइफ में हर मामले को लेकर स्पष्ट रुख रखें। वरिष्ठ सहकर्मियों की सलाह से हालात बेहतर होंगे।
लव लाइफ :- लव-लाइफ इस दौरान लुभावनी रहेगी। आपका प्रेमी आपको दिल-ओ-जान से हर क्षेत्र में सहयोग करेगा।
हेल्थ :- पिता की सेहत पर ध्यान देने की ज़रुरत होगी। इस अवधि में उन्हें कोई गंभीर बीमारी से कष्ट हो सकता है
क्या करे :- > शनि मंदिर में नीले पुष्प अर्पित करें ।