
तुला राशि :- रा , री , रु , रे , रो , ता , ती , तू , ते
बिज़नेस में आपको मनचाहे नतीजे प्राप्त हो सकते हैं। व्यवसाय से संबंधित किसी भी दस्तावेज़ संबंधी प्रक्रिया में सोच-समझकर हस्ताक्षर करें। आर्थिक स्थिति लाजवाब रहने के आसार हैं।
करियर :- छात्रों के लिए समय प्रगतिशील रहेगा। परीक्षा परिणाम उनके हक़ में रहने की संभावना है। नौकरी मंध आपकी प्रबल प्रगति होने के संकेत हैं।
लव लाइफ :- वैवाहिक जीवन बहुत ही मधुर बने रहने के संकेत हैं। जीवनसाथी की सेवा व समर्पण से आपकी प्रसन्नता में बढ़ोत्तरी होगी।
हेल्थ :- बाहरी खाना व जंक फ़ूड से परहेज़ करना आपके लिए ज़रुरी होगा। जल्दबाज़ी में कार्य करने की आदत पर लगाम लगाएं वरना चोटिल भी हो सकते हैं।
क्या करे :- शनि चालीसा का पाठ करें एवं छाया दान अवश्य करें।
जीवन से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए गुरु जी से संपर्क करने के लिए यहाँ क्लिक करें