
मकर राशि :- भो , जा , जी , खी , खु , खे ,खो , गा , गी
आर्थिक स्तर पर यह समय आपके लिए काफी बेहतरीन हो सकता है। आप निज प्रयासों से अच्छा धन कमाने में सफल रहेंगे। इस दौरान भाई-बहनों व मित्रों के सहयोग से आपको कोई बड़ी आर्थिक सफलता प्राप्त हो सकती है।
करियर :- काम-धंधे के चलते आप अपने परिवार से दूर रह सकते हैं। अच्छे काम की बदौलत नौकरी में तरक़्क़ी होने व उच्च पद प्राप्त होने के संकेत हैं।
लव लाइफ :- दाम्पत्य जीवन उत्तम रूप से चलते रहने की संभावनाएं हैं। आपके व जीवनसाथी का आध्यात्मिक झुकाव बढ़ने के संकेत हैं ।
हेल्थ :- सेहत की दृष्टि से यह समय आपके लिए नाजुक़ रह सकता है।आपको मानसिक बेचैनी बने रहने की संभावना है।
क्या करे :- श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
जीवन से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए गुरु जी से संपर्क करने के लिए यहाँ क्लिक करें