
कर्क राशि :- ही , हू , हे , हो , डा , डी , डू ,डे, डो
बिज़नेस की दृष्टि से आपकी उन्नति के शिखर पर पहुँचने के आसार हैं। किसी नए व्यापार को शुरु करने के लिए यह अवधि श्रेष्ठ रहेगी। काम-धंधे में बढ़ोत्तरी होने से आपकी आमदनी में इज़ाफा संभव है।
करियर :- दाम्पत्य जीवन की बात करें तो आप दोनों में काफी अच्छे संबंध रहेंगे। आप एक दूसरे की ज़िम्मेदारियों को सहर्ष निभाएंगे।
लव लाइफ :- प्रेम जीवन बहुत ही आनंदमय रहने के संकेत हैं। प्रियजन के साथ मनपसंद जगहों पर घूमने के मौक़े आपको मिल सकते हैं।
हेल्थ :- आपकी सेहत अच्छी रहने की संभावना है। आपको थकान व ऊर्जा की कमी कतई महसूस नहीं होगी।
क्या करे :- किसी भी मंदिर में सफ़ेद चन्दन का इत्र अर्पित करें ।
जीवन से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए गुरु जी से संपर्क करने के लिए यहाँ क्लिक करें