
कन्या राशि :- टो , पा , पी , पु , ष , ठ , पे , पो , ण
धन लाभ: कारोबार बढ़ाने के लिए आपको कुछ खास लोगों से मदद मिल सकती है। आपको उधार दिए गए पैसे वापस मिल सकते हैं।
परिवार और मित्र : पारिवारिक स्तर के लिए यह समय काफी शुभ दिख रहा है। इस दौरान आप बच्चों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। इस अवधि में आपके भाई-बहन उन्नति करेंगे। वैवाहिक जीवन अच्छा रहने की संभावना है।
रिश्ते और प्यार : प्रेम के मामले में आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। प्रेमी के साथ किसी रोचक स्थल की सैर पर आप निकल सकते हैं। जो जातक अविवाहित हैं उनके विवाह की बात कहीं पक्की हो सकती है।
स्वास्थ्य : सेहत का मामला अच्छा रहने वाला है। एक साथ कई कामों को अंजाम देने की क्षमता आपमें मौजूद रहेगी।
करियर और शिक्षा : नौकरीपेशा लोगों के लिए यह अवधि सुखदायी रहेगी। सरकारी कर्मचारियों को ज्यादा लाभ मिलने के संकेत हैं।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी : आर्थिक स्तर पर आप काफी उन्नति करेंगे। शेयर बाजार व सट्टे-लॉटरी में सोच-समझकर निवेश करना अचानक आर्थिक लाभ प्रदान सकता है।
ज्योतिष उपाय।
चांदी के किसी पात्र में गंगाजल, दूध, चावल और बताशा या चीनी डालकर सूर्यास्त के बाद चंद्रमा को अघ्र्य दें।
शुभ रंग
पीला रंग आपके लिए खास है, सभी कार्य सिद्ध होंगे।
शुभ अंक
आपका शुभ अंक 8 है।